कौशल भारत मिशन (SIM) का लक्ष्य अपनी प्रमुख पहलों और कार्यक्रमों के माध्यम से 2022 तक विभिन्न कौशलों में 40 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करना था।
कौशल भारत मिशन के बारे में
- शुरुआत: 2015 में।
- मंत्रालय: कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE)।
- मुख्य घटक: प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (PMKVY 4.0), प्रधान मंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (PM-NAPS) तथा जन शिक्षण संस्थान (JSS) योजना को “कौशल भारत कार्यक्रम” की समग्र केंद्रीय क्षेत्रक योजना के अंतर्गत संयोजित किया गया है।
