भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल पूरे हुए | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल पूरे हुए

Posted 02 Dec 2024

14 min read

भोपाल गैस त्रासदी के बारे में

  • 3 दिसंबर 1984 को यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UCIL) के स्वामित्व वाले एक कीटनाशक संयंत्र (Pesticide plant) से अत्यधिक जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस लीक हुई थी।
    • इस त्रासदी के चार दशक बाद भी, UCIL के परिसर में सैकड़ों टन जहरीला अपशिष्ट वहीं मौजूद है।
  • यह भारत की पहली बड़ी रासायनिक (औद्योगिक) आपदा थी।

भारत में घटित अन्य रासायनिक आपदाएं

  • चेन्नई में अमोनिया गैस रिसाव (2024): यह चक्रवात मिचौंग के कारण गैस पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण घटित हुई थी।
  • विजाग गैस रिसाव (2020): यह विशाखापत्तनम में LG पॉलिमर्स केमिकल प्लांट में स्टाइरीन गैस रिसाव के कारण हुई थी।
  • तुगलकाबाद गैस रिसाव (2017): यह कंटेनर में से केमिकल क्लोरो मिथाइलपाइरीडीन के लीक होने के कारण घटित हुई थी, जिसका उपयोग कीटनाशक बनाने हेतु किया जाता है।

रासायनिक आपदाओं के लिए जिम्मेदार कारण

  • इसमें मानवीय, तकनीकी और प्रबंधन संबंधी त्रुटियों के कारण किसी प्रोसेस एवं सुरक्षा प्रणालियों की विफलता; 
  • प्राकृतिक आपदाओं का प्रभाव; 
  • खतरनाक अपशिष्ट प्रसंस्करण/ निपटान; 
  • आतंकवादी हमला/ विद्रोह के कारण तोड़फोड़ आदि शामिल हैं।

रासायनिक आपदाओं के प्रभाव

  • स्वास्थ्य पर प्रभाव: विषैले रसायनों के संपर्क में आने से महिलाओं के जनन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही, श्वसन संबंधी समस्याएं, कैंसर और आनुवंशिक उत्परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है।
  • पर्यावरण पर प्रभाव: इससे मृदा, जल एवं वायु प्रदूषण होता है, जिससे पारिस्थितिकी-तंत्र एवं जैव विविधता पर और बुरा असर पड़ता है।
  • फसल पर प्रभाव: खतरनाक रसायनों के संपर्क में आने से पौधों की कोशिकाओं को क्षति पहुँचती है। इससे प्रकाश संश्लेषण और विकास अवरुद्ध होता है तथा उत्पादकता में कमी आती है।
  • जैव संचयन: पर्यावरण में विषाक्त पदार्थ पहुंच कर खाद्य श्रृंखला में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे जैव संचयन (Bioaccumulation) हो सकता है।

मिथाइल आइसोसाइनेट (CH3NCO) के बारे में

  • यह एक वाष्पशील व रंगहीन तरल है, जो अत्यंत ज्वलनशील होता है। यह वायु के संपर्क में आने पर विस्फोटक हो सकता है।
  • यह जल के साथ अभिक्रिया करके ऊष्मा उत्सर्जित करता है तथा मिथाइलमाइन और कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण करता है।
  • इसकी तरल अवस्था और वाष्प सांस लेने या आंखों या त्वचा के संपर्क में आने पर विषाक्त प्रभाव उत्पन्न करती है।

रासायनिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिए उठाए गए कदम

  • रासायनिक आपदा प्रबंधन पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देश: इसके तहत विनियामक निकायों द्वारा निरीक्षण प्रणाली तथा प्राथमिकता के आधार पर राज्यों और जिलों के साथ इन्फॉर्मेशन नेटर्किंग प्रणाली स्थापित करना आदि शामिल हैं। 
  • विस्फोटक अधिनियम, 1884: यह विस्फोटकों के विनिर्माण, उन्हें रखने, उनके  उपयोग तथा परिवहन और आयात को नियंत्रित करता है।
  • रासायनिक दुर्घटनाएं (आपातकालीन योजना, तैयारी और प्रतिक्रिया) नियम 1996 बनाए गए हैं।

 

  • Tags :
  • Methyl Isocyanate (CH3NCO)
  • भोपाल गैस त्रासदी
  • रासायनिक आपदाएं
  • मिथाइल आइसोसाइनेट
  • यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UCIL)
Watch News Today
Subscribe for Premium Features