स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गहन गैर-संचारी रोग (NCD) स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गहन गैर-संचारी रोग (NCD) स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया

Posted 21 Feb 2025

11 min read

यह अभियान राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम (NP-NCD) का एक हिस्सा है।

  • कार्यक्रम की योजना, कार्यान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय, राज्य तथा जिला स्तर पर NCD प्रभाग स्थापित किए गए हैं।
    • राष्ट्रीय NCD प्रभाग का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (NCD) द्वारा किया जाता है। साथ ही, उप महानिदेशक (DDG) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में तकनीकी प्रमुख है।
  • उद्देश्य: 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की 100% स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना। 
  • कवरेज: प्रचलित NCDs, जिनमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और तीन सामान्य कैंसर (मुंह, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर) शामिल हैं।
    • अपनाई गई रणनीतियां: घर-घर तक पहुंच बनाना, आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करना, रियल टाइम निगरानी करना, ​​​​बहु-स्तरीय (ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर) समन्वय करना आदि।

गैर-संचारी रोग और उनकी स्थिति

  • NCDs वे चिरकालिक रोग हैं, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचारित नहीं होते हैं। 
  • स्थिति: WHO, 2018 के अनुसार, भारत में सभी मौतों में से 63% गैर-संचारी रोगों के कारण होती हैं।
  • वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 74% तक पहुंच चुका है। 
    • अधिक जोखिम वाले रोग: हृदय रोग (27%), दीर्घकालिक श्वसन रोग (11%), कैंसर (9%), मधुमेह (3%) आदि। 

NCDs की बढ़ती प्रवृत्ति के पीछे उत्तरदायी कारक

  • व्यवहार संबंधी कारक: तंबाकू का उपयोग (धूम्रपान व धुआं रहित), शराब का उपयोग, अस्वास्थ्यकर आहार, शारीरिक निष्क्रियता, वायु प्रदूषण (इंडोर एवं आउटडोर)।
  • जैविक और शारीरिक कारक: अधिक वजन/ मोटापा, उच्च रक्तचाप या ब्लड सुगर, उच्च कोलेस्ट्रॉल आदि।
  • अन्य: तनाव, वंशानुगत कारक आदि।

NCDs को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदम

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन: यह खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित और हाशिए पर रहने वाले समूहों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल हेतु सहायता प्रदान करता है।
  • प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) योजना: इसके तहत सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान की जा रही हैं। 
  • उपचार के लिए सस्ती दवाएं और विश्वसनीय प्रत्यारोपण (AMRIT): इसका उद्देश्य कैंसर, हृदय रोग आदि के इलाज के लिए सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना है।
  • FSSAI द्वारा ईट राइट इंडिया मूवमेंट स्वस्थ भोजन को बढ़ावा देता है।
  • Tags :
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
  • गैर संचारी रोग
  • NCD
Watch News Today
Subscribe for Premium Features