प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) | Current Affairs | Vision IAS
Monthly Magazine Logo

Table of Content

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)

Posted 04 Oct 2025

Updated 10 Oct 2025

1 min read

Article Summary

Article Summary

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दोषसिद्धि दर 94% है और इसने ₹34,000 करोड़ की वसूली में योगदान दिया है, लेकिन इसे अधिकार क्षेत्र, संसाधनों की कमी, कानूनी बाधाओं और बढ़ते डिजिटल अपराधों जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सुदृढ़ीकरण के उपाय सुझाए गए हैं।

सुर्खियों में क्यों?

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम के मामलों में 94% दोषसिद्धि दर दर्ज की है और पीड़ितों के लिए 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली में मदद की है।

धन शोधन से क्या तात्पर्य है?

  • धन शोधन का अर्थ अपराध से अर्जित धन को इस प्रकार संसाधित करना है कि उसके अवैध स्रोत को छिपाया जा सके। इस प्रक्रिया के माध्यम से अपराधी स्रोत को उजागर किए बिना अपने अवैध लाभों का उपयोग कर सकता है।
  • धन शोधन के 3 चरण:
    • प्लेसमेंट: धन को अपराध से प्रत्यक्ष जुड़ाव वाले स्रोत से पृथक करना।
    • लेयरिंग: धन के स्रोत और उसकी पहचान को छिपाने के लिए कई जटिल लेन-देन करना।
    • इंटीग्रेशन: धन को वैध स्रोतों से प्राप्त प्रतीत कराने के लिए अर्थव्यवस्था में पुनः शामिल करना, ताकि अपराधी उसे वैध आय के रूप में उपयोग कर सके।

प्रवर्तन निदेशालय के बारे में: (मुख्यालय: नई दिल्ली)

  • स्थापना वर्ष: 1956 
  • प्रशासनिक नियंत्रण: राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय। 
  • प्रवर्तन निदेशालय का प्रमुख एक निदेशक होता है, जिसका पद भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव से निम्न स्तर का नहीं हो सकता है। 
  • यह एक बहु-विषयक संगठन है, जिसे धन शोधन के अपराधों और विदेशी मुद्रा संबंधी कानूनों के उल्लंघनों की जांच करने का दायित्व सौंपा गया है।
  • प्रवर्तन निदेशालय के वैधानिक कार्य:-
    • धन शोधन निवारण अधिनियम (2002): यह एक आपराधिक कानून है जिसका उद्देश्य धन शोधन को रोकना तथा धन शोधन में प्रयुक्त या उससे अर्जित संपत्ति को जब्त करना है।
    • विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (1999): इस अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय को संदेहास्पद विदेशी मुद्रा उल्लंघनों और विनियमों के विपरीत आचरण की जांच करने, दोष सिद्ध होने पर दंड लगाने और मामलों का निपटारा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
    • भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (2018): इस अधिनियम के तहत प्रवर्तन निदेशालय को उन भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्तियों को कुर्क करने और भारत से फरार अपराधियों की संपत्तियों को केंद्र सरकार के पक्ष में जब्त करने का अधिकार प्राप्त है।
    • विदेशी मुद्रा संरक्षण एवं तस्करी गतिविधि निवारण अधिनियम, 1974 (COFEPOSA) के अंतर्गत, प्रवर्तन निदेशालय (ED) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) से संबंधित उल्लंघनों के मामलों में निवारक निरोध के लिए प्रायोजक एजेंसी के रूप में कार्य करता है।

आर्थिक अपराधों से निपटने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के बावजूद, प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कई संचालनात्मक और संरचनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो इसकी प्रभावशीलता और विश्वसनीयता को प्रभावित करती हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष चुनौतियां:

संचालनात्मक चुनौतियां:-

  • अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण और संघीय तनाव: उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाइयों की आलोचना की गई है, क्योंकि कभी-कभी यह अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्य करती है तथा जिससे संभावित रूप से "संघीय ढांचे का उल्लंघन" हो सकता है।
  • राजनीतिक लक्षीकरण और स्वतंत्रता का ह्रास: राजनीतिक प्रभाव और पक्षपातपूर्ण प्रेरणाओं के आरोपों के कारण ED की संचालनात्मक स्वतंत्रता के संबंध में प्रायः प्रश्न उठाए जाते हैं। 
  • संसाधन और जनशक्ति की कमी: भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (Fugitive Economic Offenders Act:FEOA), 2018 को लागू करने जैसी अतिरिक्त जिम्मेदारियां संभालने के बावजूद, 2011 से अब तक ED की स्वीकृत कार्मिक संख्या में वृद्धि नहीं हुई है।

संरचनात्मक और विधिक चुनौतियां:

  • व्यापक विवेकाधीन शक्तियां: PMLA के तहत प्रवर्तन निदेशालय को दी गई व्यापक शक्तियों, जिनमें गिरफ्तारी, सम्पत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क करने, तथा साक्ष्य का भार उलटने का अधिकार शामिल है, ने उचित प्रक्रिया और नागरिक स्वतंत्रता पर उनके संभावित नकारात्मक प्रभाव के बारे में बहस को जन्म दिया है।
  • न्यायिक लंबित मामले और संवैधानिक बाधाएँ: PMLA से संबंधित कई संवैधानिक चुनौतियां उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं, जिससे कई मुकदमे विलंबित हुए हैं। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे FATF ने भी चिह्नित किया है।
  • अंतर-एजेंसी मुकदमेबाजी और संसाधन की कमी: अभियुक्त व्यक्ति अक्सर एक जटिल मुकदमेबाजी का जाल खड़ा करते हैं, जिससे ED के संसाधनों पर दबाव पड़ता है और मामलों के निपटारे में देरी होती है।

उभरती तकनीकों से जुड़ी चुनौतियां: 

  • डिजिटल और क्रिप्टो धोखाधड़ी में वृद्धि: ED को तेजी से विकसित हो रहे वित्तीय अपराधों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें साइबर और क्रिप्टो-संबंधित धोखाधड़ी जैसे कि पिग बुचरिंग (Pig Butchering) और फैंटम हैकिंग (Phantom Hacking) में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।
  • कार्यान्वयन अंतराल: FATF के मूल्यांकन में छोटी वित्तीय संस्थाओं, वर्चुअल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स (VASPs) के बीच AML/CFT कार्यान्वयन में अंतराल और घरेलू राजनीतिक रूप से उजागर व्यक्तियों के लिए कमजोर परिश्रम और कीमती धातु/रत्न व्यापारियों द्वारा खराब नकदी निगरानी को चिह्नित किया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) से संबंधित प्रमुख न्यायिक निर्णय:

  • अभिषेक बनर्जी बनाम प्रवर्तन निदेशालय (2022): दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन मामलों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय के राष्ट्रव्यापी अधिकार क्षेत्र को बरकरार रखा।
  • पंकज बंसल बनाम भारत संघ (2023): उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय के बाद, ED अधिकारियों के लिए गिरफ्तारी के आधारों को लिखित रूप में उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • मनीष सिसोदिया बनाम प्रवर्तन निदेशालय (2024): निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार का लाभ उठाने के लिए, अभियुक्त को 'अविश्वसनीय दस्तावेजों' सहित दस्तावेजों के निरीक्षण के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।

प्रवर्तन निदेशालय को सशक्त बनाने हेतु आगे की राह

  • न्यायिक प्रक्रिया का कड़ाई से पालन: सुव्यवस्थित मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने से राजनीतिक पक्षपात और उत्पीड़न के आरोपों को कम किया जा सकता है।
  • साक्ष्य-आधारित जांच: प्रवर्तन निदेशालय को आसूचना आधारित अन्वेषण की ओर पुनः उन्मुख करने तथा साक्ष्य-समर्थित अभियोजन पर ध्यान केन्द्रित करने से दोषसिद्धि दर में सुधार हो सकता है तथा संस्थागत विश्वसनीयता मजबूत हो सकती है।
  • मानव संसाधन और विशेषज्ञता को बढ़ाना: FATF की सिफारिश के अनुसार, देश के आकार, जोखिम और धन शोधन जांचों की मात्रा व जटिलता के आधार पर ED की जनशक्ति बढ़ाने की आवश्यकता है।
  • नवीनतम तकनीक का उपयोग: उदाहरण के लिए, ED संदिग्ध मौद्रिक पैटर्न का पता लगाने के लिए वित्तीय खुफिया इकाई (FIU) के उन्नत विश्लेषणात्मक ए.आई./एम.एल. उपकरणों का उपयोग करता है। 
  • विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय: उदाहरण: दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड और ED ने तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान में दिवाला कानून और PMLA के बीच इंटरफेस से संबंधित समस्या का समाधान करने के लिए एक समाधान निकाला है।
  • Tags :
  • Money Laundering
  • ED
Download Current Article
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started