Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला सेना अधिकारी को स्थायी कमीशन प्रदान करने का आदेश दिया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला सेना अधिकारी को स्थायी कमीशन प्रदान करने का आदेश दिया

Posted 11 Dec 2024

11 min read

सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुप्रिता चंदेल बनाम भारत संघ और अन्य वाद में महिला सेना अधिकारी को स्थायी कमीशन प्रदान करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश दिया है। 

  • मामले की पृष्ठभूमि: मूल नीति में 2013 में संशोधन के बाद सशस्त्र बल अधिकरण ने अन्य आवेदकों को एक बार आयु में छूट देकर राहत प्रदान की थी।
    • हालांकि, अपीलकर्ता को इसका लाभ नहीं दिया गया, क्योंकि वह मूल मामले में पक्षकार नहीं थीं।
  • सुप्रीम कोर्ट का निर्णय: 'जो राहत समान परिस्थितियों वाले व्यक्तियों को दी गई है, उसे उन व्यक्तियों को भी स्वतः प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने कोई याचिका दायर नहीं की है। 
    • कोर्ट ने इस फैसले के लिए अमृतलाल बेरी (1975) और के.आई. शेफर्ड केस (1987) जैसे पुराने फैसलों का हवाला दिया।

महिला सैन्य कर्मियों को स्थायी कमीशन

  • वर्ष 1992 में, केंद्र सरकार ने पहली बार महिलाओं को सेना के कुछ कैडर, जैसे शॉर्ट सर्विस कमीशन और आर्मी सर्विस कोर आदि में शामिल होने की अनुमति दी थी।
  • 2020 तक, महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन (सेवानिवृत्ति की आयु तक) के रूप में नियुक्त करने की अनुमति नहीं थी।
    • उन्हें शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता था, जिसका कार्यकाल 10+4 वर्ष का होता था।
  • सुप्रीम कोर्ट ने बबीता पुनिया एवं अन्य वाद (2020) में महिला सैन्य कर्मियों को स्थायी कमीशन देने का आदेश दिया था। साथ ही, उन्हें कमांड पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य माना था। 
    • कोर्ट ने कहा कि महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन से वंचित करना संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत समता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।

अनुच्छेद 142 के बारे में 

  • यह अनुच्छेद शीर्ष न्यायालय को उसके समक्ष लंबित किसी भी मामले में ‘पूर्ण न्याय’ करने के लिए डिक्री या आदेश पारित करने की शक्ति प्रदान करता है।
    • इस प्रकार पारित किसी भी डिक्री या आदेश को पूरे भारत में लागू किया जा सकता है। इसका वही प्रभाव होगा, जो संसद द्वारा बनाए गए किसी कानून का होता है या राष्ट्रपति द्वारा जारी आदेश का होता है। यह डिक्री या आदेश संसद द्वारा इस हेतु बनाए गए कानून के तहत लागू होगा। 
  • Tags :
  • अनुच्छेद 142
  • शॉर्ट सर्विस कमीशन
  • पूर्ण न्याय
  • स्थायी कमीशन
Watch News Today
Subscribe for Premium Features