केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने "सुशासन के लिए आधार सत्यापन (सामाजिक कल्याण, नवाचार व ज्ञान) संशोधन नियम, 2025" अधिसूचित किए हैं। यह अधिसूचना 2020 के नियमों में बदलाव के लिए जारी की गई है।
- ये नियम आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडियों, प्रसुविधाओं और सेवाओं का लक्षित परिदान) अधिनियम, 2016 के तहत अधिसूचित किए गए हैं।
वर्ष 2020 के नियमों में किए गए नए संशोधन
- "आसान जीवन" (Ease of Living) के लिए आधार सत्यापन का विस्तार: इस संशोधन से सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को जनहित में आधार सत्यापन के माध्यम से सेवाएं प्रदान करने की अनुमति मिल गई है।
- इस संशोधन के माध्यम से ई-कॉमर्स, यात्रा, पर्यटन, आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी) और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रकों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को कवर किया गया है।
- आधार सत्यापन के अनुरोधों की मंजूरी प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।
- आधार सत्यापन का उपयोग करने के इच्छुक संस्थानों को एक अलग पोर्टल के जरिए संबंधित मंत्रालय या विभाग के पास आवेदन करना होगा।
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) इन आवेदनों की समीक्षा करेगा तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) उसकी सिफारिशों के आधार पर मंजूरी देगा।
- MeitY की पुष्टि के बाद, संबंधित मंत्रालय या विभाग संस्था को अनुमति देने संबंधी अधिसूचना जारी करेगा।
नए संशोधनों का महत्त्व:
- गवर्नेंस में सुधार होगा और नवाचार को बढ़वा मिलेगा:
- आधार सत्यापन का उपयोग करने से इनोवेटिव डिजिटल समाधान के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
- सरकारी और निजी संस्थाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इससे प्रशासनिक कार्यों में सुधार होगा।
- विश्वसनीय लेन-देन को बढ़ावा: आधार सत्यापन के उपयोग से सेवा प्रदाता और सेवा प्राप्तकर्ता के बीच सुरक्षित एवं विश्वसनीय लेन-देन सुनिश्चित होंगे।
- प्रभावी सेवा वितरण को बढ़ावा: आधार-नंबर आधारित सेवाओं के वितरण की प्रक्रियाओं को तेज और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
आधार (Aadhaar) नंबर के बारे में:
|