उर्वरक समिति ने पोषक तत्व सब्सिडी योजनाओं (NBSs) के अपर्याप्त वित्त-पोषण पर चिंता जताई | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    उर्वरक समिति ने पोषक तत्व सब्सिडी योजनाओं (NBSs) के अपर्याप्त वित्त-पोषण पर चिंता जताई

    Posted 24 Mar 2025

    14 min read

    समिति के अनुसार, उर्वरक विभाग ने 2025-26 में अपनी विविध योजनाओं के लिए लगभग 1.84 लाख करोड़ रुपये की मांग की थी, परन्तु इसके बावजूद वित्त मंत्रालय ने इस आवंटन में लगभग 7% की कटौती की। 

    • यह कटौती पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) योजना और यूरिया सब्सिडी योजना दोनों में की गई है। 

    रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर:

    • उर्वरक सुरक्षा को मजबूत करना: भू-राजनीतिक तनाव और कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण आवश्यक उर्वरकों की कमी हो रही है, जैसे DAP (डाय-अमोनियम फॉस्फेट)। 
    • तकनीकी प्रगति और खनन: फॉस्फेट और पोटाश जैसे जरूरी कच्चे माल के लिए खनन पट्टे सुरक्षित करने संबंधी पहल नहीं की गई है। 
    • NPKS (नाइट्रोजन-फास्फोरस-पोटेशियम-सल्फर) उर्वरकों के ग्रेड में संशोधन: सभी जगह मिट्टी की जरूरत के अनुसार सही ग्रेड के उर्वरक उपलब्ध नहीं हैं। इससे किसानों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है।
    • प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT): DBT प्रणाली में वास्तविक लाभार्थियों की पहचान के लिए कोई तंत्र नहीं है, जिससे दुरुपयोग हो रहा है।
    • नैनो उर्वरक: नैनो यूरिया व नैनो DAP फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन इन पर अभी और शोध किए जाने की जरूरत है।

    सिफारिशें

    • आपूर्ति अनुपालन और संतुलित वितरण: आपूर्ति से जुड़े नियमों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। साथ ही, मृदा की आवश्यकताओं के आधार पर संतुलित उर्वरक वितरण को प्राथमिकता देने का प्रयास करना चाहिए।
    • उर्वरक संकट प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (FCEWS): उर्वरक की संभावित कमी का अनुमान लगाने और रणनीतिक भंडार बनाए रखने के लिए FCEWS की स्थापना की जानी चाहिए।
    • पात्र किसानों की पहचान के लिए आधार/ AADHAAR को किसान रजिस्ट्री से जोड़ा जाना चाहिए। इससे जोत के आकार के अनुसार उर्वरक खरीद की सीमा तय करने में मदद मिलेगी।
    • मृदा स्वास्थ्य और फसल उत्पादन में सुधार के लिए यूरिया गोल्ड के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही, पारंपरिक यूरिया पर निर्भरता कम करने के प्रयास करने चाहिए।

    पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) नीति

    • सब्सिडी दरें: नाइट्रोजन (N), फॉस्फेट (P), पोटाश (K), और सल्फर (S) के लिए निश्चित सब्सिडी दरें तय की जाती हैं। इन दरों की हर साल या प्रत्येक छह महीने में समीक्षा की जाती है।
    • कवरेज: इसमें 28 प्रकार के P&K उर्वरक शामिल हैं, जैसे DAP (डाय-अमोनियम फॉस्फेट), MAP (मोनो अमोनियम फॉस्फेट), और MOP (म्युरेट ऑफ पोटाश)।
    • MRP में लचीलापन: उर्वरक बनाने वाली कंपनियां MRPs तय करती हैं। यद्यपि सरकार किसानों की वहनीयता के आधार पर कीमतों की जांच कर सकती है।
    • अतिरिक्त सब्सिडी: बोरॉन और जिंक जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों के लिए अलग से सब्सिडी दी जाती है।

    यूरिया सब्सिडी योजना

    • उद्देश्य: किसानों के लिए किफायती यूरिया सुनिश्चित करना। यह खाद्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
    • उत्पादन फोकस: स्वदेशी उत्पादन को अधिकतम करने पर ध्यान देना और यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करना।
    • Tags :
    • NBS
    • पोषक तत्व आधारित सब्सिडी
    • NPKS (नाइट्रोजन-फास्फोरस-पोटेशियम-सल्फर)
    • DAP (डाय-अमोनियम फॉस्फेट)
    • उर्वरक संकट प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (FCEWS)
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features