केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के वर्गीकरण के लिए संशोधित टर्नओवर एवं निवेश मानदंड अधिसूचित किए | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के वर्गीकरण के लिए संशोधित टर्नओवर एवं निवेश मानदंड अधिसूचित किए

Posted 25 Mar 2025

10 min read

संशोधित मानदंड 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगे। गौरतलब है कि MSMEs के वर्गीकरण के लिए मानदंडों में संशोधन की घोषणा केंद्रीय बजट 2025-26 में की गई थी। 

 MSMEs के वर्गीकरण के लिए संशोधित मानदंड

MSMEs का महत्त्व

  • रोजगार सृजन: देश में 5.93 करोड़ पंजीकृत MSMEs हैं। इनमें 25 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त है।
  • आर्थिक उत्पादन: 2023-24 में MSMEs से संबंधित उत्पादों ने भारत के कुल निर्यात में 45.73% का योगदान दिया था।
  • सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में योगदान: MSMEs का सकल मूल्य वर्धन (GVA) 2020-21 के 27.3% से बढ़कर 2022-23 में 30.1% हो गया।
  • अन्य योगदान: 
    • ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगीकरण में सहायता करते हैं, 
    • क्षेत्रीय असमानताओं को कम करते हैं, और 
    • राष्ट्रीय आय एवं संपत्ति का अधिक समान वितरण सुनिश्चित करते हैं।

MSMEs के समक्ष चुनौतियां

  • बुनियादी ढांचे में कमी की समस्या का सामना करना पड़ता है; 
  • अधिकतर MSMEs अनौपचारिक क्षेत्रक में हैं और उन्हें औपचारिक होने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है,
  • नई तकनीकों को अपनाने में झिझक देखी जाती है,
  • कच्चे माल की प्राप्ति और तैयार माल को बाजार तक पहुंचाने (बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज) में कठिनाई आती है,
  • ऋण और जोखिम पूंजी प्राप्त करने में समस्या आती है,
  • बेचे गए उत्पाद के बदले भुगतान प्राप्त करने में लंबा इंतजार करना पड़ता है, आदि।  

 MSMEs के लिए शुरू की गई सरकारी पहलें

  • उद्योग पंजीकरण पोर्टल: यह प्लेटफॉर्म उद्यमों के पंजीकरण को सुविधाजनक बनाता है।
  • प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना: इसका उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को समग्र समर्थन प्रदान करके उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति एवं जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
  • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP): यह क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना है। इसका उद्देश्य गैर-कृषि क्षेत्रक में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है।
  • पारंपरिक उद्योगों के पुनरुत्थान के लिए निधि योजना (SFURTI): इसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों को क्लस्टर में संगठित करना है। 
  • Tags :
  • MSMEs
  • पारंपरिक उद्योगों के पुनरुत्थान के लिए निधि योजना (SFURTI)
  • सूक्ष्म उद्यम
  • लघु उद्यम
  • मध्यम उद्यम
  • उद्योग पंजीकरण पोर्टल
Watch News Today
Subscribe for Premium Features