फॉरेस्ट डिक्लेरेशन असेसमेंट ने ‘2030 ग्लोबल फॉरेस्ट विज़न (GFV): प्रायोरिटी एक्शंस फॉर गवर्नमेन्ट्स इन 2025’ रिपोर्ट जारी की | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

फॉरेस्ट डिक्लेरेशन असेसमेंट ने ‘2030 ग्लोबल फॉरेस्ट विज़न (GFV): प्रायोरिटी एक्शंस फॉर गवर्नमेन्ट्स इन 2025’ रिपोर्ट जारी की

Posted 21 Mar 2025

10 min read

फॉरेस्ट डिक्लेरेशन असेसमेंट (FDA) को 2015 में न्यूयॉर्क डिक्लेरेशन ऑन फॉरेस्ट्स (NYDF) प्रोग्रेस असेसमेंट के रूप में स्थापित किया गया था। FDA नागरिक समाज के नेतृत्व में संचालित एक पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य NYDF के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में हुई प्रगति का आकलन करना है।

  • NYDF को 2014 में सरकारों, कंपनियों, देशज लोगों और गैर-सरकारी संगठनों के गठबंधन द्वारा अपनाया गया था। साथ ही,  2014 के जलवायु शिखर सम्मेलन में इसका समर्थन किया गया था।
  • NYDF स्वैच्छिक प्रकृति का है। इसके तहत 10 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। भारत द्वारा अभी तक इसका अनुसमर्थन नहीं किया गया है।

2030 GFV के अंतर्गत आठ प्राथमिकता वाली कार्रवाइयां

  • महत्वाकांक्षा (Ambition): राष्ट्रीय जलवायु एवं जैव विविधता योजनाओं और UNFCCC COP-30 परिणामों में वन लक्ष्यों को एकीकृत करना।
  • व्यापार (Trade): कानूनी, निर्वनीकरण, रूपांतरण और क्षरण-मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के लिए साझेदार।
  • वित्त (Finance): 2024 में अपनाए गए “वन कार्बन परिणाम-आधारित भुगतान और क्रेडिट पर वन एवं जलवायु लीडर्स के वक्तव्य” के अनुरूप वनों के संरक्षण के लिए वित्त-पोषण को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना।
  • अधिकार (Rights): देशज लोगों (IPs) और स्थानीय समुदायों (LCs) के भूमि अधिकारों को सुरक्षित करना।
  • पर्यवेक्षण (Supervision): सरकारों एवं वित्तीय पर्यवेक्षकों के आदेशों में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वित्तीय संस्थानों द्वारा वन-संबंधी जोखिमों का पर्याप्त रूप से आकलन, प्रबंधन और शमन किया जाए।
  • सब्सिडी: वनों को नुकसान पहुंचाने वाली सब्सिडी को संधारणीय खाद्य प्रणालियों में परिवर्तन, जैव-अर्थव्यवस्था में बदलाव और स्थायी वन प्रबंधन की दिशा में पुनर्निर्देशित करना। 
  • गवर्नेंस: भूमि-उपयोग क्षेत्र में गवर्नेंस को मजबूत करना तथा उसे वैश्विक प्रतिबद्धताओं के साथ एकीकृत करना।
  • ऋण (Debt): देशों के ऋण प्रबंधन में वनों की प्राकृतिक पूंजी के मूल्य को परिसंपत्तियों के रूप में शामिल करके बहुपक्षीय विकास वित्त में राजकोषीय लचीलापन बढ़ाना। 
  • Tags :
  • फॉरेस्ट डिक्लेरेशन असेसमेंट
  • न्यूयॉर्क डिक्लेरेशन ऑन फॉरेस्ट्स (
  • COP-30
  • जलवायु शिखर सम्मेलन
  • वन
Watch News Today
Subscribe for Premium Features