केंद्र सरकार ने देश में क्वांटम क्रांति के लिए "थीमैटिक हब" का परिचालन शुरू किया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

केंद्र सरकार ने देश में क्वांटम क्रांति के लिए "थीमैटिक हब" का परिचालन शुरू किया

Posted 19 Mar 2025

11 min read

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) के तहत 4 थीमैटिक हब्स (T-Hubs) स्थापित किए गए हैं।

  • इन T-Hubs के अंतर्गत विविध गतिविधियां शामिल होंगी, जैसे- प्रौद्योगिकी विकास, मानव संसाधन विकास, उद्यमिता विकास और उद्योग सहयोग, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग हासिल करना आदि। 
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर को हब के लिए प्रबंधन समन्वय केंद्र के रूप में नामित किया गया है। 

T-Hubs के प्रमुख प्रौद्योगिकी कार्यक्षेत्र

  • क्वांटम कंप्यूटिंग: क्वांटम कंप्यूटर सूचनाओं को स्टोर करने एवं प्रोसेस करने के लिए क्यूबिट नामक विशेष इकाइयों का उपयोग करते हैं।
    • परंपरागत या क्लासिकल बिट्स का मान एक समय में केवल 0 या 1 हो सकता है, लेकिन क्यूबिट का मान एक ही समय में 0 और 1 दोनों हो सकता है।
    • भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु के नेतृत्व में।
  • क्वांटम कम्युनिकेशन: इसमें सूचना को फोटॉन (प्रकाश कण) की क्वांटम अवस्थाओं में एन्कोड करके एक दूरी तक संचारित किया जाता है। 
    • IIT, मद्रास के नेतृत्व में।
  • क्वांटम सेंसिंग और मेट्रोलॉजी: क्वांटम सेंसिंग परमाणु-पैमाने पर माप करने के लिए क्वांटम सिस्टम का उपयोग करती है।
    • क्वांटम मेट्रोलॉजी भौतिक स्थितियों की अत्यधिक संवेदनशील और हाई-रिज़ॉल्यूशन माप तैयार करने का प्रयास करती है।
    • IIT, बॉम्बे के नेतृत्व में।
  • क्वांटम सामग्री और उपकरण: इसमें विविध प्रकार की सामग्रियों में अलग-अलग नैनोस्केल प्रणालियों के संरचनात्मक, विद्युत संबंधी और चुंबकीय गुणों की जांच करना शामिल है।
    • IIT दिल्ली के नेतृत्व में।

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) के बारे में

  • उद्देश्य: देश में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना, उनका पोषण करना तथा उन्हें आगे बढ़ाना। साथ ही, क्वांटम प्रौद्योगिकी (QT) क्षेत्रक में एक जीवंत और अभिनव इकोसिस्टम का निर्माण करना।
  • कार्यान्वयन एजेंसी: विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST)।
    • NQM, प्रधान मंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (PMSTIAC) ​​के तहत 9 पहलों में से एक है।
  • मिशन की अवधि: 2023 से 2031 तक।
  • लक्ष्य: मध्यम स्तर के क्वांटम कंप्यूटर, उपग्रह आधारित सुरक्षित क्वांटम संचार आदि का विकास करना।
  • Tags :
  • राष्ट्रीय क्वांटम मिशन
  • क्वांटम प्रौद्योगिकी
Watch News Today
Subscribe for Premium Features