Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (NCLAT) | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

साथ ही खबरों में

Posted 07 Jul 2025

30 min read

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (NCLAT)

हाल ही में, NCLAT ने निर्णय दिया कि इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC), 2016, धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों की जगह नहीं ले सकता।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण  (NCLAT) के बारे में

  • इसे कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत गठित किया गया है, ताकि राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) के आदेशों के विरुद्ध अपीलों की सुनवाई की जा सके।
  • NCLAT में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण द्वारा पारित आदेशों के विरुद्ध भी अपील की जा सकती है।
  • प्रधान पीठ: नई दिल्ली
  • Tags :
  • कंपनी अधिनियम, 2013
  • NCLAT

भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (Fugitive Economic Offenders Act), 2018

दिल्ली की एक अदालत ने यूनाइटेड किंगडम स्थित आर्म्स कंसल्टेंट को भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित किया।

भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के बारे में

  • यह भगोड़ा आर्थिक अपराधी (FEO) को परिभाषित करता है। 
    • कोई ऐसा व्यक्ति, जिसके विरुद्ध भारत में किसी अदालत द्वारा किसी अनुसूचित अपराध के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ हो और जो भारत छोड़ चुका हो ताकि मुकदमे से बच सके, या विदेश से वापस आने से इनकार करता हो, भगोड़ा आर्थिक अपराधी होगा। 
    • अनुसूचित अपराध: ऐसे अपराध जो अधिनियम की अनुसूची में सूचीबद्ध हैं, और ऐसे आपराधिक कृत्य में शामिल कुल राशि 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक हो।
  • किसी व्यक्ति को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए, जांच एंजेंसी को विशेष न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत करना होता है।
    • धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के अंतर्गत सत्र न्यायालय को “विशेष न्यायालय” नामित किया गया है। 
  • Tags :
  • भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018
  • भगोड़ा आर्थिक अपराधी

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (National Medical Commission: NMC)

हाल ही में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने चिकित्सा संस्थान (संकाय की योग्यता) विनियम, 2025 अधिसूचित किया।

  • ये विनियम पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB) द्वारा जारी किए गए हैं, जो NMC के तहत एक स्वायत्त संस्था है।

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) के बारे में

  • यह मेडिकल एजुकेशन और प्रैक्टिस पर भारत की शीर्ष विनियामक संस्था है।
  • स्थापना: इसका गठन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग अधिनियम, 2019 के तहत हुआ है।
    • इसकी स्थापना भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (MCI) की जगह की गई है
  • कार्य: चिकित्सा संस्थानों, चिकित्सा अनुसंधानों और चिकित्सा पेशेवरों को विनियमित करने के लिए नीतियां बनाना। 
  • Tags :
  • राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC)

टोकारा (Tokara) द्वीप समूह

हाल में, जापान के दक्षिणी भाग में स्थित टोकारा द्वीपसमूह में 1,000 से अधिक भूकंप दर्ज किए गए।

  • जापान दुनिया के सबसे अधिक भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है। यह प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" के पश्चिमी किनारे पर चार प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित है।

टोकारा द्वीप के बारे में

  • यह जापान का एक द्वीपसमूह है, जो क्यूशू के दक्षिण और अमामी द्वीपों के उत्तर में स्थित है।
  • जापान का सबसे लंबा गांव ‘तोशिमा’ इसी द्वीप पर स्थित है।
  • Tags :
  • भूकंप
  • जापान
  • टोकारा द्वीप

सीन नदी (Seine River)

फ्रांस की राजधानी पेरिस में बहने वाली सीन नदी में 1923 के बाद पहली बार आम लोगों को तैराकी की अनुमति दी गई है।

  • यह कदम पिछले वर्ष आयोजित पेरिस ओलंपिक के दौरान की गई व्यापक सफाई अभियान के बाद संभव हुआ। ओलंपिक के दौरान इस नदी में कुछ तैराकी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया था।
  • पहले यह नदी पेरिस की सीवेज प्रणाली से बहने वाली अनुपचारित सीवेज के कारण ई. कोलाई (E. coli) से दूषित हो गई थी।

सीन नदी के बारे में

  • यह फ्रांस की दूसरी सबसे लंबी नदी है। लोइर (Loire) नदी फ्रांस की सबसे लंबी नदी है।
  • इस नदी का उद्गम डिजॉन से 30 किमी उत्तर-पश्चिम होता है। यह नदी पेरिस होते हुए उत्तर-पश्चिम दिशा में बहती है और ले आवरे (Le Havre) में इंग्लिश चैनल में मिल जाती है। 
  • Tags :
  • पेरिस
  • ओलंपिक
  • सीन नदी

दुधवा टाइगर रिजर्व

दुधवा टाइगर रिजर्व (DTR) में 2022 के बाद से तेंदुओं की संख्या में 198.91% की वृद्धि दर्ज की गई है।

दुधवा टाइगर रिजर्व (DTR) के बारे में:

  • अवस्थिति: यह उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में, भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित है।
  • इस रिजर्व में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और दो वन्यजीव अभयारण्य – कतर्नियाघाट और किशनपुर शामिल हैं। 
  • यह क्षेत्र ऊपरी गंगा मैदान के जैव-भौगोलिक क्षेत्र का एक विशिष्ट तराई-भाबर पर्यावास है और इसमें विशाल जलोढ़ मैदान शामिल है। 
  • बहने वाली नदियाँ: मोहना, सुहेली, जोराहा, नगरो आदि। 
  • प्राप्त प्रमुख वन्यजीव: बाघ, तेंदुआ, गैंडा, स्वैम्प डियर, हाथी, सांभर, हॉग डियर, स्लोथ भालू आदि। 
  • Tags :
  • वन्यजीव अभयारण्य
  • दुधवा टाइगर रिजर्व
  • तेंदुआ
  • तराई

आधार आधारित चेहरा सत्यापन (FaceAuth)

हिमाचल प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन वितरण के लिए “आधार-आधारित चेहरा सत्यापन (FaceAuth)” शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

‘आधार-आधारित चेहरा सत्यापन’ के बारे में:

  • चेहरा सत्यापन को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा एक अतिरिक्त सत्यापन प्रणाली के रूप में शुरू किया गया है।
    • सत्यापन के अन्य तरीकों में OTP, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन शामिल हैं।
  • चेहरा सत्यापन 1:1 मिलान पर आधारित होता है। इसका मतलब है कि सत्यापन के दौरान खींची गई चेहरे की छवि को आधार नंबर के साथ संग्रहित छवि से मिलान कराया जाता है। 
  • Tags :
  • UIDAI
  • आधार
  • आधार-आधारित चेहरा सत्यापन (FaceAuth)
  • चेहरा सत्यापन

3I/एटलस

नासा द्वारा वित्तपोषित ATLAS (एस्टेरॉयड टेरेस्ट्रियल-इम्पैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम) सर्वे टेलीस्कोप ने एक इंटरस्टेलर धूमकेतु की खोज की है, जिसका नाम 3I/ATLAS रखा गया है। यह टेलीस्कोप चिली में स्थापित है। 

  • 3I/ATLAS एक सक्रिय धूमकेतु है। यदि यह सूर्य के पास पहुंचते हुए पर्याप्त गर्म हो जाता है, तो इसमें उर्ध्वपातन (Sublimation) की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इससे धूल और बर्फ के कण अंतरिक्ष में फैलते हैं और एक चमकदार कोमा और पूंछ (tail) बनती है। 
    • उर्ध्वपातन एक भौतिक प्रक्रिया है जिसमें कोई ठोस पदार्थ बिना द्रव अवस्था में बदले सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है। 
    • यह अब तक देखा गया तीसरा इंटरस्टेलर पिंड है। इससे पहले 2017 में 1I/ʻओमुआमुआ (Oumuamua) और 2019 में 2I/बोरिसोव की खोज हो चुकी है।
  • Tags :
  • 3I/एटलस
  • इंटरस्टेलर पिंड
  • धूमकेतु
Watch News Today
Subscribe for Premium Features