राधाकृष्णन समिति ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के पुनर्गठन की सिफारिश की | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

राधाकृष्णन समिति ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के पुनर्गठन की सिफारिश की

Posted 18 Dec 2024

13 min read

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) के प्रश्न-पत्र लीक होने की शिकायतें मिलने के बाद जून 2024 में सात सदस्यीय के. राधाकृष्णन समिति गठित की गई थी। 

भारत में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी समस्याएं:

  • प्रश्न-पत्र लीक होना और अंकों में अनियमितता: 2024 की NEET-अंडरग्रेजुएट परीक्षा के प्रश्न-पत्र आउट होने और छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने में अनियमितता बरते जाने जैसी शिकायतें मिली थीं।
  • बार-बार परीक्षा रद्द होना और तकनीकी गड़बड़ियां: बायोमेट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर में समस्या उत्पन्न होने, सर्वर फेलियर जैसी व्यवस्थागत खामियों की वजह से कई बार परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा है। 
    • ज्ञातव्य है कि इन खामियों की वजह से जून 2024 में आयोजित होने वाली UGC NET परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। 
  • संचालन में पारदर्शिता की कमी: परीक्षा परिणामों के प्रकाशन में देरी, प्रश्न-पत्र कठिनता के स्तर पर विसंगतियां और नॉर्मलाइज़ेशन की प्रक्रिया को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं।
    • नॉर्मलाइज़ेशन एक छात्र के स्कोर को इस तरह से संशोधित करने की एक प्रक्रिया है कि यह दूसरे छात्र के स्कोर के साथ तुलनीय हो जाए। 
  • अन्य चिंताएं: परीक्षा में राजनीतिक प्रभाव, भ्रष्टाचार कुछ अन्य चिंताएं हैं।
    • इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला है। 

परीक्षा आयोजन में सुधारों पर राधाकृष्णन समिति की सिफारिशें

  • डिजीयात्रा की तर्ज पर डिजीएग्जाम अपनाना: इससे छात्रों का सही से सत्यापन हो सकेगा और किसी वास्तविक छात्र की जगह अन्य द्वारा परीक्षा में शामिल होने की प्रवृत्ति को रोका जा सकेगा।
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का पुनर्गठन: इसे केवल उच्चतर शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। 
  • राज्य और जिला स्तरीय संस्थाओं के साथ समन्वय: इससे सुरक्षित परीक्षा केंद्रों की पहचान करने, संदिग्ध तत्वों की सूची तैयार करने और उन पर कड़ी नजर रखने में मदद मिलेगी।
  • मोबाइल (अस्थायी) परीक्षा केंद्र: इससे ग्रामीण, दूरदराज और कम आबादी वाले क्षेत्रों के परीक्षार्थियों को सुविधा होगी। 
  • अन्य सिफारिशें: 
    • शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना करनी चाहिए, 
    • मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा प्रदान करनी चाहिए, 
    • टेस्ट ऑडिट की व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है, आदि।

परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए भारत में शुरू की गई अन्य पहलें

  • लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम लागू किया गया है। 
  • छात्रों के सत्यापन लिए बायोमेट्रिक का उपयोग किया जा रहा है। 
  • कंप्यूटर के जरिए रियल टाइम आधार पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। 
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का गठन किया गया है। 
  • Tags :
  • राधाकृष्णन समिति
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
  • NTA
  • कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
  • परीक्षा प्रणाली में सुधार
Watch News Today
Subscribe for Premium Features