केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) 2013 में शुरू किया था। इसे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन को सम्मिलित करके आरंभ किया गया था।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बारे में
- उद्देश्य: इसमें ऐसी न्यायसंगत, वहनीय और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच की परिकल्पना की गई है, जो लोगों की जरूरतों के प्रति जवाबदेह एवं उत्तरदायी हों।
- NHM के घटक और शुरू की गई पहलें
- प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल और किशोर स्वास्थ्य (RMNCH+A): इसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए जननी सुरक्षा योजना (JSY) और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) शामिल हैं।
- संचारी रोग नियंत्रण: राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NVBDCP) और संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम (RNTCP) के अंतर्गत टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग, HIV/ AIDS आदि पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
- गैर-संचारी रोग (NCDs): कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम व नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPCDCS) के माध्यम से मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर की जांच एवं प्रबंधन का उपबंध किया गया है।
- अन्य: शहरी स्वास्थ्य, स्वास्थ्य प्रणाली का सुदृढ़ीकरण, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) कार्यक्रम आदि।
- कार्यान्वयन: इसका कार्यान्वयन केंद्र सरकार से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता के जरिए राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है।
- निधि साझाकरण: केंद्र सरकार और राज्यों के बीच 60:40 तथा सिक्किम सहित पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 90:10 के अनुपात में।
NHM की प्रमुख उपलब्धियां
|