नैसकॉम ने “भारत @2047: भारत को प्रौद्योगिकी-संचालित अर्थव्यवस्था में बदलना” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

नैसकॉम ने “भारत @2047: भारत को प्रौद्योगिकी-संचालित अर्थव्यवस्था में बदलना” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की

Posted 24 Feb 2025

12 min read

यह रिपोर्ट एक रणनीतिक रोडमैप प्रस्तुत करती है, जो दर्शाती है कि भारत कैसे एक उच्च-आय वाले देश में परिवर्तित हो सकता है, और जिसका अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 23–35 ट्रिलियन डॉलर होगा। 

रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर

  • स्थिर GDP संवृद्धि: भारत को लगभग 8-10% की वार्षिक आर्थिक संवृद्धि प्राप्त करनी होगी। निर्यात-आधारित अर्थव्यवस्था, विविध कौशल वाले कार्यबल का निर्माण जैसे कई पहलुओं पर जोर देना होगा।
  • कुछ क्षेत्रक पर बल: सेवाएं और विनिर्माण क्षेत्रक भारत की आर्थिक संवृद्धि को गति दे सकते हैं। ये क्षेत्रक 10% की संवृद्धि दर प्राप्त कर रहे हैं, जबकि कृषि क्षेत्रक की संवृद्धि दर लगभग 6% होगी।
  • नवीकरणीय ऊर्जा: भारत में कुल ऊर्जा उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 2023 की 24% से बढ़कर 2047 तक 70% हो जाएगी। 

आर्थिक संवृद्धि को गति देने वाले क्षेत्रक

  • इलेक्ट्रॉनिक्स: निकट भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित प्रोडक्ट सिमुलेशन और लंबी अवधि में क्वांटम कंप्यूटर व ब्रेन-इंस्पायर्ड न्यूरोमोर्फिक चिप्स के डिजाइन पर ध्यान देना होगा।
  • ऊर्जा: मुख्य रूप से माइक्रोग्रिड, स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स (SMRs) आदि में निवेश को बढ़ावा देना होगा। 
  • रसायन: AI-आधारित मॉलिक्यूलर डिज़ाइन और ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलित फॉर्मूलेशन पर ध्यान देना होगा।
    • उदाहरण के लिए- चीन ने विनिर्माण संसाधनों को एकीकृत करके उन्हें रासायनिक पार्कों में संगठित किया है।
  • ऑटोमोटिव: विद्युतीकरण, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहन और सॉलिड-स्टेट बैटरियों को अपनाने पर ध्यान देना होगा।
  • सेवाएं: वित्त और बैंकिंग (ब्लॉकचेन आधारित लेन-देन); स्वास्थ्य-देखभाल (इमर्सिव टेली-प्रेजेंस ट्रीटमेंट) जैसे क्षेत्रकों पर जोर देना होगा।  

रिपोर्ट में की गई मुख्य सिफारिशें

  • सरकार के लिए सिफारिशें: 
    • निर्यात को बढ़ावा देने वाली अवसंरचनाओं के विकास को प्रोत्साहन देना चाहिए, 
    • आसियान, यूरोपीय संघ जैसे वैश्विक संगठनों के साथ भारत के हित वाले समझौते करने चाहिए।
  • कॉर्पोरेट्स जगत के लिए सिफारिशें: नवीनतम तकनीक के साथ एकीकृत अवसंरचना विकसित करने में निवेश बढ़ाना चाहिए। 
    • उदाहरण के लिए- फैक्ट्री फ्लोर पर नवीनतम तकनीकी प्रणालियों को शामिल करना चाहिए, ताकि रियल टाइम आधारित डेटा प्राप्त किया जा सके। 
  • Tags :
  • आर्थिक संवृद्धि
  • भारत @2047
  • नैसकॉम
Watch News Today
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started