कैबिनेट ने “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के उन्नयन और कौशल विकास हेतु पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना के लिए राष्ट्रीय योजना” को मंजूरी दी | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

कैबिनेट ने “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के उन्नयन और कौशल विकास हेतु पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना के लिए राष्ट्रीय योजना” को मंजूरी दी

Posted 08 May 2025

9 min read

बजट 2024-25 के तहत घोषित इस योजना को केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में लागू किया जाएगा।

योजना के बारे में

  • उद्देश्य: राज्य सरकारों और उद्योग जगत के सहयोग से, मौजूदा ITIs को सरकारी स्वामित्व वाले, उद्योग जगत प्रबंधित कौशल के आकांक्षी संस्थान के रूप में स्थापित करना है।
  • कुल परिव्यय: इस योजना के तहत पांच वर्षों में 60,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें केंद्रीय हिस्सेदारी: 30,000 करोड़ रुपये, राज्यों की हिस्सेदारी: 20,000 करोड़ रुपये और उद्योग जगत का खर्च: 10,000 करोड़ रुपये शामिल है।
    • एशियाई विकास बैंक और विश्व बैंक द्वारा समान रूप से केंद्रीय हिस्से के 50% की सीमा तक का सह-वित्तपोषण किया जाएगा।
  • फोकस
    • यह योजना उद्योग जगत के अनुरूप फिर से तैयार किए गए रुझानों (पाठ्यक्रमों) के साथ हब और स्पोक व्यवस्था के तहत 1,000 सरकारी ITIs का उन्नयन करेगी। 
  • साथ ही, 5 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (NSTIs) की क्षमता वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमें इन संस्थानों में कौशल विकास के लिए पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना भी शामिल है।
  • परिणाम-आधारित कार्यान्वयन रणनीति के लिए उद्योग के नेतृत्व वाले स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) मॉडल को अपनाना।

ITIs के बारे में

  • संरचना: राज्य सरकारों के अधीन संचालित, ITIs 1950 के दशक से भारत में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (VET) की नींव रहे हैं।
  • ITI की मान्यता: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) वास्तव में भारत में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (VET) के लिए सर्वोच्च संगठन है।
  • स्थिति: वर्तमान में, लगभग 15,034 ITIs संचालित हैं। इनमें से 78% निजी स्वामित्व वाले हैं।
  • योजनाएं: औद्योगिक मूल्य संवर्धन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण (स्ट्राइव/ STRIVE), मॉडल ITI, पूर्वोत्तर राज्यों में कौशल विकास अवसंरचना को बढ़ाना (ESDI)। 
  • Tags :
  • केंद्र प्रायोजित योजना
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
  • स्पेशल पर्पस व्हीकल
  • व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण
Watch News Today
Subscribe for Premium Features