Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया

Posted 08 May 2025

11 min read

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। भारत की यह जवाबी कार्रवाई बालाकोट के बाद सबसे बड़ी सीमा-पार कार्रवाई मानी जा रही है। 

  • भारत ने आत्मरक्षा, भविष्य की आतंकी घटनाओं को रोकने और आतंकवाद को कठोर संदेश देने के अपने अधिकार का हवाला देते हुए यह ऑपरेशन शुरू किया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में

  • यह पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया एक बड़ा सैन्य अभियान है।
  • भारत की यह कार्रवाई सीमित, संतुलित और उकसावे से बचने वाली थी। इस ऑपरेशन में भारतीय रक्षा बलों ने अत्याधुनिक तकनीकी हथियारों का प्रयोग किया जो सटीक हमलों में सक्षम हैं।
  • भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

सटीक हमले करने वाले भारत के हथियार

  • SCALP (स्टॉर्म शैडो) मिसाइल: यह 450 किलोमीटर की रेंज वाली एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। इसे दुश्मन देश के अधिक भीतर जाकर उच्च महत्त्व वाले लक्ष्यों पर हमला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • HAMMER (हाइली एजाइल मॉड्यूलर म्यूनिशन एक्सटेंडेड रेंज): यह 50–70 किलोमीटर की रेंज वाला प्रीसिशन-गाइडेड स्टैंड-ऑफ हथियार है।
  • लोइटरिंग म्यूनिशन (कामिकेज ड्रोन): ये ड्रोन लक्षित क्षेत्र में मंडराते हैं और स्वतः या रिमोट-कंट्रोल से खतरे की पहचान कर उसे नष्ट करते हैं। 
  • मेटियोर (METEOR) मिसाइल: यह अत्याधुनिक बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) एयर-टू-एयर मिसाइल है, जो इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर स्थितियों में भी प्रभावी है। 
  • ब्रह्मोस मिसाइल: यह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘फायर एंड फॉरगेट (दागो और भूल जाओ)’ सिद्धांत पर कार्य करती है।

संयुक्त राष्ट्र चार्टर का अनुच्छेद-51

  • इस अनुच्छेद के अनुसार किसी सदस्य देश पर सशस्त्र हमला होने की स्थिति में उसके व्यक्तिगत या सामूहिक आत्मरक्षा के अधिकार को संयुक्त राष्ट्र चार्टर नहीं रोकता।
  • यह सुरक्षा परिषद को आवश्यक अंतर्राष्ट्रीय शांति बनाए रखने हेतु कदम उठाने का आह्वान करता है।
  • सदस्य देशों द्वारा आत्मरक्षा के उद्देश्य से की गई कार्रवाई की जानकारी तुरंत सुरक्षा परिषद को देना अनिवार्य है।
  • Tags :
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर
  • स्टॉर्म शैडो
  • एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल
Watch News Today
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started