पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। भारत की यह जवाबी कार्रवाई बालाकोट के बाद सबसे बड़ी सीमा-पार कार्रवाई मानी जा रही है।
- भारत ने आत्मरक्षा, भविष्य की आतंकी घटनाओं को रोकने और आतंकवाद को कठोर संदेश देने के अपने अधिकार का हवाला देते हुए यह ऑपरेशन शुरू किया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में
- यह पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया एक बड़ा सैन्य अभियान है।
- भारत की यह कार्रवाई सीमित, संतुलित और उकसावे से बचने वाली थी। इस ऑपरेशन में भारतीय रक्षा बलों ने अत्याधुनिक तकनीकी हथियारों का प्रयोग किया जो सटीक हमलों में सक्षम हैं।
- भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
सटीक हमले करने वाले भारत के हथियार
- SCALP (स्टॉर्म शैडो) मिसाइल: यह 450 किलोमीटर की रेंज वाली एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। इसे दुश्मन देश के अधिक भीतर जाकर उच्च महत्त्व वाले लक्ष्यों पर हमला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- HAMMER (हाइली एजाइल मॉड्यूलर म्यूनिशन एक्सटेंडेड रेंज): यह 50–70 किलोमीटर की रेंज वाला प्रीसिशन-गाइडेड स्टैंड-ऑफ हथियार है।
- लोइटरिंग म्यूनिशन (कामिकेज ड्रोन): ये ड्रोन लक्षित क्षेत्र में मंडराते हैं और स्वतः या रिमोट-कंट्रोल से खतरे की पहचान कर उसे नष्ट करते हैं।
- मेटियोर (METEOR) मिसाइल: यह अत्याधुनिक बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) एयर-टू-एयर मिसाइल है, जो इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर स्थितियों में भी प्रभावी है।
- ब्रह्मोस मिसाइल: यह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘फायर एंड फॉरगेट (दागो और भूल जाओ)’ सिद्धांत पर कार्य करती है।
संयुक्त राष्ट्र चार्टर का अनुच्छेद-51
|