RBI ने भारतीय रुपये में सीमा-पार लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

RBI ने भारतीय रुपये में सीमा-पार लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए

Posted 17 Jan 2025

15 min read

हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत जारी मौजूदा विनियमों की समीक्षा की। इस कदम का उद्देश्य भारतीय रुपये में सीमा-पार लेन-देन यानी ‘रुपये’ के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देना है।  

 RBI द्वारा FEMA विनियमों में किए गए हालिया बदलाव:

  • विदेशों में रहने वाले व्यक्तियों को दिए गए अधिकार:
    • वे अधिकृत डीलर (Authorized Dealer) बैंकों की विदेशी शाखाओं में INR खाते खोल सकते हैं। इन खातों का उपयोग भारत में रहने वाले व्यक्तियों के साथ सभी अनुमत चालू (current) और पूंजी खाता (capital account) लेन-देनों को निपटाने के लिए किया जा सकता है।
    • वे अपने विशेष अनिवासी रुपया खाता (SNRR) और विशेष वोस्ट्रो रुपया खाता (SVRA) जैसे रिपैट्रिएबल INR खातों में मौजूद बैलेंस का उपयोग करके अन्य विदेशियों के साथ लेन-देन कर सकते हैं।
    • रिपैट्रिएबल INR खातों में बैलेंस राशि का उपयोग विदेशी निवेश के लिए किया जा सकता है।
  • भारतीय निर्यातक अब विदेशों में किसी भी विदेशी मुद्रा में खाते खोल सकेंगे। इन खातों का उपयोग व्यापारिक लेन-देन को निपटाने, निर्यात से अर्जित धनराशि प्राप्त करने और इन धनराशियों का आयात के भुगतान के लिए उपयोग कर सकेंगे। 

रुपए का अंतर्राष्ट्रीयकरण क्या है?

  • यह एक प्रक्रिया है, जिसके तहत अन्य देशों के साथ लेन-देन में भारतीय रुपये का उपयोग बढ़ाया जाता है।
  • इसके तहत शुरुआत में रुपये में आयात और निर्यात व्यापार को बढ़ावा दिया जाता है। फिर इसे अन्य चालू खाता लेन-देन में, और अंत में पूंजी खाता लेन-देन में उपयोग में लाया जाता है।

 रुपये के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लाभ

  • रुपये में लेन-देन करने से भारतीय अर्थव्यवस्था को विदेशों में घटित घटनाओं से आहत होने से बचाने में मदद मिलेगी। साथ ही, इससे वित्तीय मामलों में स्वतंत्र निर्णय लेने को बढ़ावा मिलेगा। 
  • व्यापारिक लेन-देन में रुपये का उपयोग करने से व्यापार सुगमता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, इससे डॉलर की मांग में कमी आएगी और भारतीय रुपये के मूल्य में वृद्धि होगी।
  • बाहरी आर्थिक आघातों से निपटने के लिए अधिक विदेशी मुद्रा भंडार रखने की आवश्यकता कम हो जाएगी।  
  •  विशेष वोस्ट्रो रुपया खाते (SVRA) के बारे में 
    • देश में स्थित भारतीय बैंकों में विदेशी बैंकों द्वारा भारतीय रुपये में खोले गए खातों को ‘विशेष वोस्ट्रो रुपया खाता’ कहते हैं।
    • यह विदेशी संस्थाओं की भारतीय रुपये में होल्डिंग्स को भारतीय बैंक में सुरक्षित रखने में मदद करता है।
    • जब कोई भारतीय आयातक किसी विदेशी व्यापारी को रुपये में भुगतान करना चाहता है, तो वह राशि को इस वोस्ट्रो खाते में जमा करता है।
      • इसी प्रकार, यदि विदेशी व्यापारी भारतीय निर्यातक को भुगतान करना चाहता है, तो वह इस खाते में जमा राशि से रुपये में भुगतान कर सकता है।
  • विशेष अनिवासी रुपया खाता (SNRR) के बारे में:
    • यह एक प्रकार का चालू खाता (current account) है। इसे भारत के बाहर रहने वाला कोई भी व्यक्ति या कंपनी भारत में किसी प्रकार के व्यावसायिक हित के लिए खोल सकता है।
    • इस खाते का उपयोग निर्दिष्ट व्यापारिक लेन-देन, विदेशी निवेश, बाहरी वाणिज्यिक उधारी आदि के लिए किया जा सकता है।
  • Tags :
  • रुपये में सीमा-पार लेन-देन
  • FEMA
  • पूंजी खाता
  • रुपए का अंतर्राष्ट्रीयकरण
Watch News Today
Subscribe for Premium Features