विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने 'महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल में अंतराल को समाप्त करने के लिए ब्लूप्रिंट रिपोर्ट' जारी की | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने 'महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल में अंतराल को समाप्त करने के लिए ब्लूप्रिंट रिपोर्ट' जारी की

Posted 22 Jan 2025

9 min read

इस रिपोर्ट को विश्व आर्थिक मंच (WEF) और मैकिन्से हेल्थ इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट में पुरुषों व महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल में मौजूद अंतर को समाप्त करने की आर्थिक और सामाजिक क्षमताओं को रेखांकित किया गया है। 

रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर

  • महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अपने जीवन का 25% अधिक समय खराब सेहत के साथ बिताना पड़ता है।
  • महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल में अंतर के लिए उत्तरदायी 9 चुनिंदा कारक: ये कारक जीवनकाल (Lifespan) और स्वास्थ्य-काल (Health span) को प्रभावित करते हैं।
    • जीवनकाल प्रभावित करने वाले कारक हैं:
      • सर्वाइकल और स्तन कैंसर;  
      • गर्भावस्था में उच्च रक्तचाप से जुड़ी समस्याएं (Maternal Hypertensive Disorders);
      • डिलीवरी के बाद होने वाला अत्यधिक रक्तस्राव आदि। 
    • स्वास्थ्य-काल को प्रभावित करने वाले कारक हैं:
      • मेनोपॉज और पेरिमेनोपॉज;  
      • प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (PMS);
      • माइग्रेन आदि।  
  • स्वास्थ्य देखभाल अंतर को दूर करने से लाभ: पुरुषों और महिलाओं के बीच स्वास्थ्य देखभाल में अंतर को दूर करने के निम्नलिखित लाभ हैं:
    • 2040 तक वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 1 ट्रिलियन डॉलर की वार्षिक वृद्धि हो सकती है।
    • प्रतिवर्ष 75 मिलियन ‘दिव्यांगता समायोजित जीवन वर्षों' (DALYs) की भरपाई की जा सकती है। 
    • DALYs समग्र बीमारी के बोझ को मापने का एक मानदंड है। यह उन वर्षों की संख्या को दर्शाता है जो खराब सेहत, दिव्यांगता, या समय से पहले मृत्यु के कारण लुप्त हो गए हैं।  

आगे की राह

  • वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक प्रणालियां महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर नहीं बनाई गई हैं। सार्वजनिक, निजी और सामाजिक क्षेत्रकों के हितधारकों को मिलकर काम करना चाहिए, ताकि पुरुषों एवं महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में मौजूद भेदभाव को दूर किया जा सके। इससे महिलाओं को पूर्ण और स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिलेगा, साथ ही यह वैश्विक उत्पादकता में भी बढ़ोतरी करेगा।
  • Tags :
  • प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम
  • जीवनकाल
  • स्वास्थ्य-काल
  • सर्वाइकल और स्तन कैंसर
  • मेनोपॉज और पेरिमेनोपॉज
Watch News Today
Subscribe for Premium Features