ये चार श्रम संहिताएं 29 मौजूदा श्रम कानूनों के स्थान पर लागू की गई हैं। यह ऐतिहासिक सुधार है।
- इन सुधारों के माध्यम से श्रम संहिताओं के अनुपालन को आसान बनाया गया है और पुराने प्रावधानों को आधुनिक स्वरूप दिया गया है।
- साथ ही, ये सुधार सरल व प्रभावी रूपरेखा तैयार करते हैं, जो श्रमिकों के अधिकारों और कल्याण की सुरक्षा करते हुए व्यवसाय-सुगमता को बढ़ावा देते हैं।
चार श्रम संहिताएं-एक नजर में
