सरकार की प्रमुख योजना के अंतर्गत 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) का गठन किया गया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

सरकार की प्रमुख योजना के अंतर्गत 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) का गठन किया गया

Posted 01 Mar 2025

11 min read

इन FPOs का गठन एक केंद्रीय क्षेत्रक की योजना के तहत किया गया है। इस योजना को 29 फरवरी 2020 को लॉन्च किया गया था। इस योजना का नाम है- 10,000 नए FPOs के गठन और संवर्धन की योजना। 

10,000 नए FPOs के गठन और संवर्धन की योजना के बारे में

  • मंत्रालय: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय। 
  • आकांक्षी जिलों पर ध्यान केंद्रित करना: इन जिलों के प्रत्येक ब्लॉक में एक जिला एक उत्पाद (ODOP) क्लस्टर मॉडल के साथ कम-से-कम एक FPO का गठन सुनिश्चित किया गया है। 
  • आरंभिक समर्थन प्रदान करना: प्रत्येक गठित नए FPOs को पांच वर्ष की अवधि के लिए सहायता प्रदान की जाती रहेगी। इसके अलावा, सरकार प्रत्येक नए गठित FPO को प्रबंधन लागत हेतु 3 वर्षों के लिए 18 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • FPOs की संस्थागत ऋण तक पहुंच सुनिश्चित करना: इसके लिए पात्र ऋणदाता संस्थानों से प्रति FPO 2 करोड़ रुपये तक के परियोजना ऋण की गारंटी सुविधा प्रदान की जाती है।

योजना के लाभ

  • बाजार संबंधी लाभ: संयुक्त भंडारण और मूल्य संवर्धन सुविधाओं के माध्यम से फसल की कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।
  • वित्तीय लाभ: बेहतर मूल्य प्राप्ति और आर्थिक दबाव में फसलों की बिक्री को कम करने में मदद मिलती है।
  • तकनीक और ज्ञान तक पहुंच: आधुनिक तकनीक एवं विस्तार सेवाओं आदि तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित होगी।
  • संचार में आसानी: मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव की सूचना, बाजार के रुझान और सलाहकारी सेवाओं में मदद करती है।

योजना के तहत शुरू की गई पहलें

  • FPOs के लिए ऋण गारंटी निधि: इसके तहत FPOs को ऋण प्रदान करने के लिए वित्तीय संस्थानों को ऋण गारंटी कवर प्रदान किया जाता है।
  • ONDC प्लेटफॉर्म: 5,000 FPOs अब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) में शामिल हो चुके हैं।
  • 10,000 FPOs को कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) में परिवर्तित करना: डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से नागरिक-केंद्रित सेवाएं प्रदान करना।

FPOs के बारे में

  • FPOs एक प्रकार का उत्पादक संगठन (PO) है, जिसके सदस्य आमतौर पर किसान होते हैं।
    • POs प्राथमिक उत्पादकों, जैसे- किसान, दूध उत्पादक, कारीगर आदि द्वारा गठित एक कानूनी इकाई हैं।
  • उद्देश्य: कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के उत्पादन और विपणन में पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं के माध्यम से सामूहिक लाभ उठाना।
  • पंजीकरण: FPO, किसानों और उत्पादकों का समूह होते हैं जो कंपनी अधिनियम के भाग IXA या संबंधित राज्यों के सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं।
  • Tags :
  • FPOs
  • एक जिला एक उत्पाद
  • ऋण गारंटी निधि
Watch News Today
Subscribe for Premium Features