अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    साथ ही खबरों में

    Posted 21 Mar 2025

    36 min read

    अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)

    जिम्बाब्वे की पूर्व तैराक क्रिस्टी कोवेंट्री IOC की पहली महिला अध्यक्ष बनीं।

    • IOC एक गैर-लाभकारी स्वतंत्र निकाय है, जो ओलंपिक गतिविधियों का प्रबंधन करता है।

    अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के बारे में

    • मुख्यालय: लॉज़ेन (ओलंपिक राजधानी), स्विट्जरलैंड।
    • उत्पत्ति: पेरिस में आयोजित प्रथम ओलंपिक कांग्रेस में स्थापित (1894)।
    • विज़न: खेल के माध्यम से एक बेहतर विश्व का निर्माण करना। 
    • वित्त-पोषण: पूर्णतः निजी तौर पर वित्त-पोषित तथा अपने राजस्व का 90% सभी स्तरों पर खेलों एवं एथलीटों के विकास के लिए वितरित करता है।
    • कार्य:
      • ओलंपिक खेलों में शामिल किए जाने वाले खेलों और मेजबान शहर के चयन का निर्णय लेना।
      • एथलीटों, राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (NOCs) और खेल महासंघों सहित ओलंपिक हितधारकों के बीच सहयोग को सुगम बनाना।
        • भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) भारत के NOC के रूप में कार्य करता है।
    • Tags :
    • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति
    • IOC
    • क्रिस्टी कोवेंट्री

    यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफ़ेस प्लेटफ़ॉर्म (ULIP/ यूलिप)

    यूलिप ने 100 करोड़ से अधिक एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) लेन-देन दर्ज करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है ।

    यूलिप के बारे में

    • इसे 2022 में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति के तहत लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य लॉजिस्टिक्स क्षेत्रक को एकीकृत, दक्ष और प्रौद्योगिकी-सक्षम बनाना है।
    • यह एक डिजिटल गेटवे है, जो उद्योग जगत को API-आधारित एकीकरण के माध्यम से विविध सरकारी प्रणालियों से लॉजिस्टिक्स से संबंधित डेटासेट उपलब्ध कराता है।
    • इसे नीति आयोग ने तैयार किया है।
    • इस प्लेटफॉर्म का प्रबंधन NICDC लॉजिस्टिक्स डेटा सर्विसेज लिमिटेड (NLDSL) द्वारा किया जाता है।
      • NLDSL भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास एवं कार्यान्वयन ट्रस्ट (NICDIT) और जापान की प्रमुख IT कंपनी NEC कॉरपोरेशन के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
    • Tags :
    • ULIP
    • एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API)
    • लॉजिस्टिक्स नीति

    REDD+

    फॉरेस्ट डिक्लेरेशन असेसमेंट स्पेशल रिपोर्ट 'ट्रांसफॉर्मिंग फॉरेस्ट फाइनेंस' ने इस तथ्य को उजागर किया है कि REDD+ ने वन वित्त हेतु जितनी वित्तीय सहायता की आवश्यकता थी, उसे पूरा नहीं किया है।

    REDD और REDD+ के बारे में

    • REDD+ वस्तुतः जलवायु परिवर्तन संबंधी शमन समाधान है। इसे वारसॉ फ्रेमवर्क 2013 के अंतर्गत UNFCCC पक्षकरों ने विकसित किया है।
    • REDD (वनों की कटाई और वन निम्नीकरण से होने वाले उत्सर्जन को कम करना) विकासशील देशों में वन विनाश को कम करने पर केंद्रित है।
      • इसमें REDD+ के माध्यम से अतिरिक्त वन-संबंधी गतिविधियों जैसे संधारणीय वन प्रबंधन और वन कार्बन स्टॉक को बढ़ाया गया है।
    • REDD+ के अंतर्गत विकासशील देशों को वनों की कटाई में कमी के मामले में परिणाम-आधारित भुगतान प्राप्त होता है। इससे उनके जलवायु संरक्षण प्रयासों को प्रोत्साहन मिलता है।
    • Tags :
    • UNFCCC
    • जलवायु परिवर्तन
    • REDD+
    • फॉरेस्ट फाइनेंस
    • ट्रांसफॉर्मिंग फॉरेस्ट फाइनेंस
    • वारसॉ फ्रेमवर्क 2013

    'कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता योजना

    'कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता' योजना केंद्रीय क्षेत्रक की एक योजना है। इसे संस्कृति मंत्रालय ने कार्यान्वित किया है।

    • इस योजना का उद्देश्य देश भर में कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले पात्र सांस्कृतिक संगठनों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
    • योजना के घटक:
      • राष्ट्रीय स्तर वाले सांस्कृतिक संगठनों को वित्तीय सहायता;
      • कल्चरल फंक्शन एंड प्रोडक्शन ग्रांट (CFPG);
      • हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और विकास के लिए वित्तीय सहायता;
      • बौद्ध/ तिब्बती संगठन के संरक्षण और विकास के लिए वित्तीय सहायता;
      • स्टूडियो थियेटर सहित भवन निर्माण अनुदान के लिए वित्तीय सहायता;
      • संबद्ध सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता;
      • अमूर्त सांस्कृतिक विरासत;
      • घरेलू त्यौहार व मेले आदि।
    • Tags :
    • अमूर्त सांस्कृतिक विरासत
    • संस्कृति मंत्रालय
    • कला एवं संस्कृति

    GPS स्पूफिंग

    नवंबर 2023 और फरवरी 2025 के बीच भारतीय सीमा क्षेत्र में GPS इंटरफेरेंस और स्पूफिंग की 465 घटनाएं दर्ज की गई थी।

    GPS स्पूफिंग के बारे में

    • यह GPS द्वारा प्रसारित संकेतों में हेरफेर करने वाली एक दुर्भावनापूर्ण तकनीक है।
    • स्पूफिंग GPS रिसीवर को गलत लोकेशन या समय की जानकारी प्रदान करता है। इससे नेविगेशनल सिस्टम, डिवाइस और उपग्रह-आधारित अन्य उपयोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
      • आधुनिक एवियोनिक्स प्रणालियों के प्रदर्शन के लिए सही GPS डेटा बहुत महत्वपूर्ण होता है। एवियोनिक्स प्रणालियों में फ्लाइट कंप्यूटर, ऑटोपायलट और टक्कर-निवारण प्रणालियां शामिल हैं।
    • GPS स्पूफिंग में आमतौर पर सिग्नल जनरेटर या अन्य परिष्कृत उपकरणों का उपयोग करके नकली GPS सिग्नल प्रसारित किए जाते हैं, जो उपग्रह आधारित वास्तविक सिग्नलों से अधिक प्रबल होते हैं।
    • Tags :
    • GPS
    • GPS स्पूफिंग
    • नेविगेशनल सिस्टम

    वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025

    यह रिपोर्ट ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वेलबीइंग रिसर्च सेंटर ने गैलप, संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (UN-SDSN) और एक स्वतंत्र संपादकीय बोर्ड के साथ मिलकर प्रकाशित की है।

    रिपोर्ट के बारे में

    • यह रिपोर्ट कैंट्रिल सेल्फ-एंकरिंग स्ट्राइविंग स्केल (कैंट्रिल लैडर) से प्राप्त एक प्रश्न पर आधारित है।
      • स्केल का सबसे ऊपरी हिस्सा ‘बहुत खुशहाल जीवन’ का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि स्केल का सबसे नीचे वाला हिस्सा ‘बिल्कुल भी खुशहाल नहीं’ जीवन का प्रतिनिधित्व करता है।
    • रैंकिंग के लिए अपनाए गए मापदण्ड: 
      • प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, 
      • सामाजिक समर्थन, 
      • जन्म के समय स्वस्थ जीवन प्रत्याशा, 
      • जीवन के विकल्प चुनने की स्वतंत्रता, 
      • उदारता और 
      • भ्रष्टाचार की धारणाएं।
    • सबसे खुशहाल देश: फिनलैंड (पहला स्थान), इसके बाद डेनमार्क और आइसलैंड का स्थान है।
    • भारत का स्थान: 147 देशों में से 118वां स्थान
    • Tags :
    • UN-SDSN
    • खुशहाल
    • वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025

    माउंट किलाउएआ ज्वालामुखी

    संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई में स्थित किलाउएआ ज्वालामुखी एक बार फिर से सक्रिय हुआ।

    किलाउएआ ज्वालामुखी के बारे में

    • अवस्थिति: यह हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर स्थित है और मौना लोआ के नजदीक है। 
      • मौना लोआ पृथ्वी का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी है।  
      • मौना लोआ और किलाउएआ दुनिया के सबसे सक्रिय शील्ड ज्वालामुखी हैं।
      • किलाउएआ की मैग्मा प्रणाली मौना लोआ से अलग है। 
    • सक्रियता:
      • उद्गार दरार क्षेत्र और शिखर काल्डेरा से होता है।
      • 1780 ईस्वी से किलाउएआ ज्वालामुखी में बार-बार उद्गार हो रहा है। हालांकि, 1924 से 1952 के बीच यह ज्वालामुखी शांत था।
      • किलाउएआ ज्वालामुखी के 2018 के उद्गार में एक क्यूबिक किलोमीटर से अधिक बेसाल्ट का रिसाव हुआ था। यह उद्गार 1983 में शुरू हुए बड़े उद्गार का हिस्सा था। 
    • Tags :
    • माउंट किलाउएआ ज्वालामुखी
    • मौना लोआ
    • शील्ड ज्वालामुखी
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features