गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल ने आठवां स्थापना दिवस मनाया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल ने आठवां स्थापना दिवस मनाया

Posted 20 May 2025

14 min read

स्थापना दिवस के अवसर पर गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने भारत में सार्वजनिक क्षेत्रक का पहला जनरेटिव AI-संचालित चैटबॉट ‘GeMAI’ भी लॉन्च किया।

समावेशी आर्थिक संवृद्धि और डिजिटल गवर्नेंस में GeM का परिवर्तनकारी प्रभाव:

  • विस्तार: GeM प्लेटफॉर्म 1.6 लाख सरकारी खरीदारों को 23 लाख विक्रेताओं या सेवा प्रदाताओं से जोड़ता है। इस प्लेटफॉर्म से अब तक 13.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हो चुका है।
  • लागत में बचत: वर्ल्ड बैंक और आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार GeM के जरिए सरकारी खरीद में लगभग 10% की बचत हुई है। साथ ही, अब 97% लेन-देन शुल्क मुक्त हो चुके हैं।
  • GeM ने विविध भागीदारों को सफलतापूर्वक एकीकृत किया है: 10 लाख से अधिक सूक्ष्म और लघु उद्यम (MSEs); 1.3 लाख कारीगर एवं बुनकर; लगभग 1.8 लाख महिला उद्यमी और 31,000 स्टार्ट-अप्स इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं।
  • विशेष स्टोर पहलों की शुरुआत से समावेशी खरीद को बढ़ावा मिला:
    • कई वंचित और लघु भागीदारों की भागीदारी बढ़ाई गई है: स्टार्ट-अप रनवे, वूमनिया जैसे स्टोरफ्रंट्स या पहलों ने स्टार्ट-अप्स, सूक्ष्म और लघु उद्यमों  तथा महिला नेतृत्व वाले उद्यमों की भागीदारी को बढ़ाया है।
  • लक्ष्यों से बेहतर प्रदर्शन: सूक्ष्म और लघु उद्यमों को 38% और महिला उद्यमियों को लगभग 4% व्यवसाय देकर GeM ने सरकारी लक्ष्यों से कहीं अधिक उपलब्धि हासिल की है। इन दोनों के लिए लक्ष्य क्रमशः 25% और 3% निर्धारित किए गए थे।
  • वंचित उद्यमियों को सशक्त बनाना:
    • SC/ ST MSMEs के लिए समावेशी खरीद: सरकारी खरीद में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए MSME उद्यमियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग किया जा रहा है।
  • सरस (SARAS) कलेक्शन: GeM पोर्टल पर भारत के अग्रणी स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के हस्तनिर्मित उत्पाद बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं।
  • GeM की वैश्विक स्थिति: GeM जल्द ही दक्षिण कोरिया के KONEPS जैसे प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़कर विश्व का सबसे बड़ा सरकारी खरीद पोर्टल बनने की दिशा में अग्रसर है।

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के बारे में:

  • शुरुआत: इसे केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने 2016 में लॉन्च किया था।
  • उद्देश्य: यह केंद्र और राज्य सरकारों, उनके विभागों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद-बिक्री हेतु विशेष डिजिटल ई-कॉमर्स पोर्टल है। पात्र संस्थाओं के लिए इस पोर्टल से खरीद अनिवार्य की गई है। 
  • लक्ष्य: पारदर्शी, प्रभावी और समावेशी सरकारी खरीद व्यवस्था सुनिश्चित करना। पहले यह कार्य आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय (DGS&D) के माध्यम से संपन्न किया जाता था।
  • अन्य विशेषताएं:
    • सूक्ष्म और लघु उद्यमों से खरीद के प्रावधानों का नियम-पूर्वक और स्वतः पालन सुनिश्चित होता है। 
    • निर्णय लेने में मदद करने तथा धोखाधड़ी और विसंगति का पता लगाने के लिए एडवांस्ड एनालिटिक्स का उपयोग किया जाता है।
    • विक्रेता की पहचान को गोपनीय रखते हुए निर्बाध और पारदर्शी खरीद प्रक्रिया अपनाई गई है। 
  • Tags :
  • गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस
  • वूमनिया
Watch News Today
Subscribe for Premium Features