कैंसर के इलाज में नवीन CAR-T थेरेपी के आशाजनक परिणाम सामने आए | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

कैंसर के इलाज में नवीन CAR-T थेरेपी के आशाजनक परिणाम सामने आए

Posted 02 May 2025

8 min read

ब्राजील के वैज्ञानिकों ने एक नई थेरेपी, HSP-CAR30 विकसित की है, जो CD30 नामक प्रोटीन को लक्षित करती है। यह थेरेपी अपने शुरुआती परीक्षणों में सफल रही है।

  • CD30 प्रोटीन कुछ T कोशिकाओं और B कोशिकाओं की सतह पर पाया जाता है। यह कैंसर के निदान और उपचार में मदद करता है।
    • ध्यातव्य है कि T और B  दोनों कोशिकाएं श्वेत रक्त कोशिकाएं हैं।
    • T कोशिकाएं साइटोटॉक्सिक प्रकृति की होती हैं। उनका मुख्य कार्य शरीर में हानिकारक या संक्रमित कोशिकाओं को नष्ट करना होता है।

प्रमुख विकास-क्रम

  • बेहतर प्रभावशीलता: इस थेरेपी ने 100% मरीजों में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, और 50% मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए।
  • सुरक्षा और प्रतिरक्षा: इस उपचार में कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखा गया। इसके अलावा, इलाज के एक साल बाद तक CAR30+ कोशिकाएं 60% मरीजों के शरीर में मौजूद रहीं।

कैमेरिक एंटीजन रिसेप्टर टी-सेल (CAR-T) थेरेपी क्या है?

  • कैमेरिक एंटीजन रिसेप्टर टी-सेल (CAR-T) थेरेपी एक प्रकार की इम्यूनोथेरेपी है जो कैंसर के इलाज में उपयोग होती है। इसमें मरीज के T कोशिकाओं को रक्त से एकत्र किया जाता है और प्रयोगशाला में आनुवंशिक रूप से संशोधित किया जाता है।
  • इन T कोशिकाओं में एक विशेष रिसेप्टर डाला जाता है जिसे CAR (कैमेरिक एंटीजन रिसेप्टर) कहा जाता है। यह रिसेप्टर T कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं को पहचानने और उन्हें प्रभावी ढंग से नष्ट करने में सक्षम बनाता है।
  • CAR-T थेरेपी ने पहले से ही कुछ रक्त कैंसर जैसे एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (ALL), नॉन-हॉजकिन लिम्फोमा और मल्टीपल मायलोमा के इलाज में उल्लेखनीय सफलता दिखाई है।
  • Tags :
  • कैंसर
  • HSP-CAR30
  • T कोशिकाएं
  • कैमेरिक एंटीजन रिसेप्टर टी-सेल (CAR-T) थेरेपी
Watch News Today
Subscribe for Premium Features