ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) 2025 के दौरान ये पहलें शुरू की गईं। इनका उद्देश्य डिजिटल भुगतान को सुविधाजनक बनाना और नवाचार को बढ़ावा देना है।
शुरू की गई महत्वपूर्ण पहलें
- NPCI टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (NTSL): इसे फिनटेक से जुड़े नवाचार को बढ़ावा देने के लिए NPCI की एक नई सहायक कंपनी के रूप में लॉन्च किया गया है।
- UPI मल्टी-सिग्नेटरी: अब UPI पर ऐसे जॉइंट अकाउंट संचालित किए जा सकते हैं, जिनमें UPI पेमेंट करने के लिए एक या एक से ज्यादा सिग्नेटरी के सत्यापन की जरूरत होगी।
- इससे कॉर्पोरेट्स, MSMEs, स्टार्ट-अप्स आदि को व्यावसायिक लेन-देन में सहायता मिलेगी।
- भारत कनेक्ट पर फॉरेक्स: भारत कनेक्ट (BBPS) प्लेटफॉर्म के साथ FX रिटेल प्लेटफॉर्म को जोड़ा जाएगा। BBPS को पहले भारत बिलपे (Bharat BillPay) के नाम से जाना जाता था।
- यह खुदरा ग्राहकों को भारत कनेक्ट के साथ एकीकृत पेमेंट/बैंकिंग ऐप के माध्यम से विदेशी मुद्रा प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
- UPI के माध्यम से माइक्रो ATM से नकद निकासी: यह सुविधा बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट जैसे UPI कैश प्वाइंट्स पर नकद निकासी को सरल बनाएगी।
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के बारे में
- NPCI एक ‘नॉन-प्रॉफिट कंपनी’ है। यह RBI और भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के प्रावधानों के तहत स्थापित एक पहल है।
- यह भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों की देखरेख के लिए जिम्मेदार शीर्ष संस्था है।
- NPCI द्वारा शुरू की गयी प्रमुख पहलें: रुपे भुगतान प्रणाली, नेशनल फाइनेंशियल स्विच (NFS) जो भारत में ATM को जोड़ता है, UPI, आदि।
- यह फास्टैग के माध्यम से राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC), IMPS, NACH, आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।