नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नई डिजिटल भुगतान पहलें शुरू की | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नई डिजिटल भुगतान पहलें शुरू की

Posted 08 Oct 2025

1 min read

ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) 2025 के दौरान ये पहलें शुरू की गईं। इनका उद्देश्य डिजिटल भुगतान को सुविधाजनक बनाना और नवाचार को बढ़ावा देना है।

शुरू की गई महत्वपूर्ण पहलें

  • NPCI टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (NTSL): इसे फिनटेक से जुड़े नवाचार को बढ़ावा देने के लिए NPCI की एक नई सहायक कंपनी के रूप में लॉन्च किया गया है। 
  • UPI मल्टी-सिग्नेटरी: अब UPI पर ऐसे जॉइंट अकाउंट संचालित किए जा सकते हैं, जिनमें UPI पेमेंट करने के लिए एक या एक से ज्यादा सिग्नेटरी के सत्यापन की जरूरत होगी। 
    • इससे कॉर्पोरेट्स, MSMEs, स्टार्ट-अप्स आदि को व्यावसायिक लेन-देन में सहायता मिलेगी।
  • भारत कनेक्ट पर फॉरेक्स: भारत कनेक्ट (BBPS) प्लेटफॉर्म के साथ FX रिटेल प्लेटफॉर्म को जोड़ा जाएगा। BBPS को पहले भारत बिलपे (Bharat BillPay) के नाम से जाना जाता था।
    • यह खुदरा ग्राहकों को भारत कनेक्ट के साथ एकीकृत पेमेंट/बैंकिंग ऐप के माध्यम से विदेशी मुद्रा प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
  • UPI के माध्यम से माइक्रो ATM से नकद निकासी: यह सुविधा बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट जैसे UPI कैश प्वाइंट्स पर नकद निकासी को सरल बनाएगी।

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के बारे में

  • NPCI एक ‘नॉन-प्रॉफिट कंपनी’ है। यह RBI और भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के प्रावधानों के तहत स्थापित एक पहल है।
    • यह भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों की देखरेख के लिए जिम्मेदार शीर्ष संस्था है।
  • NPCI द्वारा शुरू की गयी प्रमुख पहलें: रुपे भुगतान प्रणालीनेशनल फाइनेंशियल स्विच (NFS) जो भारत में ATM को जोड़ता है, UPI, आदि। 
    • यह फास्टैग के माध्यम से राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC), IMPS, NACH, आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।
  • Tags :
  • Payment and Settlement Systems Act, 2007
  • NPCI Tech Solutions Limited
Watch News Today
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started