ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज (GBD) रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गैर-संचारी रोगों (NCDs) का प्रकोप बढ़ रहा है | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज (GBD) रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गैर-संचारी रोगों (NCDs) का प्रकोप बढ़ रहा है

Posted 13 Oct 2025

1 min read

Article Summary

Article Summary

जीबीडी 2023 रिपोर्ट भारत के स्वास्थ्य परिदृश्य में बदलाव को उजागर करती है, जिसमें गैर-संचारी रोग अब संक्रामक रोगों से अधिक हो गए हैं, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं, तथा वायु प्रदूषण एक प्रमुख जोखिम कारक बना हुआ है।

यह रिपोर्ट इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) द्वारा वर्ल्ड हेल्थ समिट, बर्लिन में जारी की गई थी।

रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर

  • गैर-संचारी रोगों (NCDs) में बढ़ोतरी: 1990 से 2023 के बीच NCDs ने भारत में मृत्यु के प्रमुख कारणों के रूप में संक्रामक रोगों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, कोविड-19 महामारी एक अपवाद है। 
    • बेहतर स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच, टीकाकरण और स्वच्छता के कारण संक्रामक रोगों में गिरावट आई है।
  • मानसिक स्वास्थ्य: 2013 से 2023 के बीच चिंता और अवसाद सहित मानसिक स्वास्थ्य विकारों में तीव्र वृद्धि देखी गई है।
  • प्रमुख जोखिम कारक: वायु प्रदूषण भारत में समय से पहले होने वाली मृत्यु एवं दिव्यांगता के शीर्ष तीन कारणों में से एक बना हुआ है।

गैर-संचारी रोगों (NCDs) के बारे में

  • NCDs, जिन्हें चिरकालिक रोग भी कहा जाता है, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलते हैं। उदाहरण के लिए- हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह आदि।
  • NCDs लंबी अवधि के होते हैं और आनुवंशिक, शारीरिक, पर्यावरणीय एवं व्यवहारिक कारकों के चलते होते हैं।
  • वर्तमान में विश्व की कुल मृत्यु दर और रुग्णता में NCDs का लगभग दो-तिहाई योगदान है।

भारत में गैर-संचारी रोगों से निपटने के लिए शुरू की गई पहलें

  • ईट राइट इंडिया अभियान: यह अभियान भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा चलाया गया है। इसका उद्देश्य लोगों में स्वस्थ भोजन की आदतों को बढ़ावा देना है।
  • फिट इंडिया मूवमेंट: इसे 2019 में शुरू किया गया था। यह अभियान लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय जीवनशैली अपनाने और फिटनेस को रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करता है।
  • राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP): इसे वर्ष 2007-08 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और इसके उत्पादन व उपभोग को कम करना है।
  • कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPCDCS): यह कार्यक्रम 2010 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य गैर-संचारी रोगों (NCDs) से प्रभावी रूप से निपटना और उनके प्रसार को रोकना है।
  • Tags :
  • Global Burden of Disease (GBD) Report
  • Non-Communicable Diseases (NCDs)
Watch News Today
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started