ऑस्ट्रेलिया 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बनेगा | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    ऑस्ट्रेलिया 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बनेगा

    Posted 26 Nov 2025

    Updated 27 Nov 2025

    1 min read

    Article Summary

    Article Summary

    ऑस्ट्रेलिया दिसंबर 2025 से 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाएगा, जिसके पीछे मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक विकास, ऑनलाइन सुरक्षा और अनियमित डिजिटल एक्सपोजर के संभावित नकारात्मक प्रभावों से जुड़ी चिंताओं का हवाला दिया गया है।

    10 दिसंबर, 2025 से सोशल मीडिया कंपनियों जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि को अपने प्लेटफॉर्म्स से 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अकाउंट्स हटाने होंगे। ऐसा नहीं करने पर इन कंपनियों पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है

    बच्चों में सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर क्या चिंताएं हैं? 

    • मानसिक स्वास्थ्य: सोशल मीडिया के लत वाले बच्चों में अक्सर चिंता, अवसाद और कम आत्मसम्मान के लक्षण देखे जाते हैं।
    • शारीरिक स्वास्थ्य: कुछ कंटेंट का संपर्क गतिहीन व्यवहार यानी एक ही स्थान पर बैठे  रहना या लेटे रहना, भोजन करने संबंधी व्यवहार में बदलाव और काल्पनिक सुंदरता के आदर्शों को बढ़ावा देता है। इससे नींद में कमी, देर रात तक जागते रहना, मोटापा जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
    • सामाजिक विकास: वर्चुअल प्लेटफॉर्म के लगातार उपयोग से भौतिक संपर्क कम होता है। इससे सामाजिक अलगाव, तनावपूर्ण पारिवारिक संबंध और भावनात्मक विनियमन में अक्षमता होती है।
    • ऑनलाइन सुरक्षा चिंताएं: सोशल मीडिया बच्चों को साइबरबुलिंग, हानिकारक कंटेंट और ऑनलाइन यौन उत्पीड़कों के प्रति संवेदनशील बनाता है।

    प्रतिबंध के संभावित नकारात्मक प्रभाव

    • डिजिटल कौशल के विकास को सीमित करना: यह सोशल मीडिया के उपयोग के सकारात्मक प्रभावों को सीमित करता है, जैसे कि रचनात्मक अभिव्यक्ति, शैक्षिक कंटेंट के माध्यम से सहयोगी शिक्षा, रुचि-आधारित नेटवर्किंग आदि।
    • बच्चों को इंटरनेट पर असुरक्षित स्पेस की ओर धकेल सकता है: उदाहरण के लिए- डार्क वेब।

    बच्चों में सोशल मीडिया की लत से निपटने के लिए वैकल्पिक उपाय

    • प्रतिबंधित उपयोग: उदाहरण के लिए- शैक्षणिक और रचनात्मक रूप से सीखने की स्ट्रीम तक पहुंच की अनुमति देना।
    • बच्चों पर केंद्रित प्लेटफॉर्म्स: उदाहरण के लिए- इनबिल्ट सुरक्षा उपायों के साथ इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स।
    • सर्वोत्तम पद्धतियों को अपनाना: उदाहरण के लिए- केरल पुलिस के डिजिटल डी-एडिक्शन (D-DAD) केंद्र सोशल मीडिया की लत वाले बच्चों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान करते हैं।
    • Tags :
    • Australia
    • Dark Web
    • social media
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features