Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने व्यापक मॉड्यूलर सर्वेक्षण: शिक्षा (CMS:E), 2025 जारी किया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने व्यापक मॉड्यूलर सर्वेक्षण: शिक्षा (CMS:E), 2025 जारी किया

Posted 27 Aug 2025

1 min read

यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (MoSPI) द्वारा राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (NSS) के 80वें दौर के भाग के रूप में आयोजित किया गया था। 

  • इसमें मुख्य रूप से स्कूली शिक्षा में नामांकित छात्र के परिवारों द्वारा किए जाने वाले व्यय से संबंधित जानकारी एकत्र की गई है।

CMS:E के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर

  • सरकारी स्कूल: कुल छात्र नामांकन में इनकी हिस्सेदारी लगभग 55.9% है। इस प्रकार ये शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
    • कुल छात्र नामांकन में इनकी हिस्सेदारी शहरी क्षेत्रों (30.1%) की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों (66%) में अधिक है।
  • व्यय: ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली शिक्षा पर प्रति छात्र औसत व्यय ₹8,382 और शहरी क्षेत्र में ₹23,470 रहा। इसमें सभी स्तर और सभी प्रकार के स्कूल शामिल हैं।
  • निजी कोचिंग: वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के दौरान लगभग एक तिहाई छात्र (27%) निजी कोचिंग ले रहे थे या ले चुके थे।
    • यह प्रवृत्ति ग्रामीण क्षेत्रों (25.5%) की तुलना में शहरी क्षेत्रों (30.7%) में अधिक सामान्य है।
  • शिक्षा के लिए वित्त-पोषण: लगभग 95% छात्रों की पढ़ाई का खर्च परिवार के अन्य सदस्य उठाते हैं।
    • केवल 1.2% छात्रों की पढ़ाई हेतु व्यय का प्रमुख स्रोत सरकारी छात्रवृत्ति थी।

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (NSS) के बारे में

  • सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत NSS अखिल भारतीय स्तर पर विविध क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर नमूना सर्वेक्षण आयोजित करता है।
  • प्रमुख सर्वेक्षणों में उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण (ASI), आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS), घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (HCES) आदि शामिल हैं।
  • Tags :
  • National Sample Survey (NSS)
  • Comprehensive Modular Survey: Education
Watch News Today
Subscribe for Premium Features