सुर्ख़ियों में क्यों?
हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैश्विक तंबाकू महामारी 2025 पर दसवीं रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर
- WHO MPOWER उपाय: 2007 से अब तक 155 देशों ने MPOWER के घटकों में से कम से कम एक नीतिगत उपाय को लागू किया है, जिससे 6.1 बिलियन से अधिक लोगों को लाभ हुआ है।
- MPOWER पहल के छह घटक हैं- निगरानी (Monitor), सुरक्षा (Protect), चेतावनी (Warning), मदद प्रस्ताव (Offer help), लागू करना (Enforce) और टैक्स दर बढ़ाना (Raise taxes)।
- सर्वाधिक क्रियान्वित उपाय: MPOWER के सभी घटकों में से, सिगरेट पैकेजों पर बड़े आकार के ग्राफिक में स्वास्थ्य चेतावनी को दर्शाना सबसे अधिक व्यापक रूप से अपनाया गया है।
- जनसंचार माध्यमों से संचालित अभियानों की प्रभावशीलता: भारत ने सभी प्रकार के मीडिया में तंबाकू विज्ञापन, प्रचार और स्पोंसरशिप (Tobacco Advertising, Promotion And Sponsorship: TAPS) पर रोक लगाने के लिए कठोर उपाय किए हैं। साथ ही, डिजिटल स्ट्रीमिंग कंटेंट पर तंबाकू नियंत्रण नियम लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
- कराधान: तंबाकू उत्पादों पर टैक्स MPOWER उपायों में सबसे कम अपनाया गया घटक है। भारत में प्रति व्यक्ति जीडीपी के अनुपात में सिगरेट खरीदने की लागत 2014 से घटती जा रही है, यानी सिगरेट खरीदना सस्ता होता गया है।
- धूम्रपान से होने वाली मौतें: तंबाकू जनित बीमारियों के कारण प्रतिवर्ष 7 मिलियन से अधिक मौतें होती हैं।
तंबाकू के बारे में
|
तम्बाकू महामारी से निपटने के लिए उठाए गए विभिन्न कदम
- वैश्विक स्तर पर (MPOWER के अलावा):
- WHO फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन टोबैको कंट्रोल (WHO FCTC): 2003 में अपनाया गया, 180 से अधिक देशों ने अभिपुष्टि की है। भारत 2005 में इस कन्वेंशन का पक्षकार बना।
- 3 बाय 35 पहल (WHO): वर्ष 2035 तक तंबाकू, शराब और मीठे पेय पदार्थों में से किसी एक या सभी की कीमतों को कम से कम 50% तक बढ़ाना।
- भारत में कदम
- सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (Cigarettes and Other Tobacco Products Act: COTPA), 2003: सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध; नाबालिगों द्वारा तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध, आदि।
- सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) संशोधन नियम, 2022: पैकेट पर स्वास्थ्य चेतावनी से युक्त चित्रों को प्रदर्शित करने का प्रावधान।
- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (National Tobacco Control Programme: NTCP): जागरूकता पैदा करना तथा तंबाकू उत्पादों के विनिर्माण और आपूर्ति को कम करना।
- इलेक्ट्रॉनिक-सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम, 2019 कानून लागू किया गया।
निष्कर्ष
मजबूत निगरानी प्रणाली लागू करना, तंबाकू पर कर और कीमतों में वृद्धि करना, कड़े कानून बनाना और उनका सख्ती से पालन कराना, जागरूकता बढ़ाने के प्रयास करना तथा तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप का समाधान करना तंबाकू महामारी से निपटने में प्रभावी सिद्ध हो सकते हैं।