Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों (AWCs) को स्कूलों के साथ स्थापित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों (AWCs) को स्कूलों के साथ स्थापित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

Posted 04 Sep 2025

1 min read

ये दिशा-निर्देश शिक्षा मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने मिलकर जारी किए हैं, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के विज़न के अनुरूप हैं।

  • NEP 2020 में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) को सीखने का आधार माना गया है। इसमें 5+3+3+4 संरचना के तहत 3 साल की प्री-स्कूल शिक्षा को शामिल किया गया है।

आंगनवाड़ी केंद्रों को स्कूलों के साथ स्थापित करने के उद्देश्य

  • प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की आंगनवाड़ी केंद्रों से कक्षा 1 तक स्कूल तैयारी और सुचारू स्थानांतरण सुनिश्चित करना।
  • अवसंरचना का बेहतर उपयोग करना, स्कूल तैयारियों को बढ़ाना और शिक्षा व पोषण क्षेत्रों के बीच तालमेल मजबूत करना।
  • सीखने और विकासात्मक परिणामों को बेहतर बनाना। 

वर्तमान स्थिति

  • 14 लाख से अधिक आंगनवाड़ी केंद्र हैं और 9.16 लाख स्कूलों में ग्रेड 1 की कक्षाएं हैं, जिनमें से 2.9 लाख आंगनवाड़ी केंद्र पहले से ही इन स्कूलों के साथ स्थापित हैं।

प्रमुख सिफारिशें

  • दूरी: शहरी क्षेत्रों में आंगनवाड़ी के साथ स्थापित स्कूलों की आंगनवाड़ी से दूरी 500 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में 1 किमी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • प्राथमिकता: उन आंगनवाड़ी केंद्रों को सह-स्थापित करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जहां अधिकांश बच्चे हाशिए पर रहने वाले समूहों (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, जनजातीय क्षेत्र और प्रवासी परिवार) से संबंधित हैं।
  • कक्षा की उपलब्धता: सह-स्थापना उन स्कूलों के साथ प्राथमिकता से की जानी चाहिए, जिनमें कक्षा 1 है, लेकिन पहले से कोई बालवाटिका/ प्री-प्राइमरी कक्षा नहीं है।
  • अलग प्रवेश द्वार: स्कूलों के साथ स्थापित आंगनवाड़ी केंद्रों में अलग प्रवेश और निकास द्वार होने चाहिए।

प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) के लिए पहलें

  • आंगनवाड़ी सेवाएं: ये मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत लागू की गई हैं।
    • ये 6 सेवाओं का एक व्यापक पैकेज प्रदान करती है: पूरक पोषण, प्री-स्कूल गैर-औपचारिक शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, और रेफरल सेवाएं।
  • सरकारी स्कूलों में प्री-स्कूल शिक्षा सुविधाएं: समग्र शिक्षा के लिए निर्मित फ्रेमवर्क में स्कूलों में प्री-स्कूल कक्षाओं को जोड़ने और स्कूल परिसर के भीतर स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों (AWCs) को मजबूत करने का बजटीय प्रावधान किया गया है।
  • Tags :
  • Early Childhood Care and Education (ECCE)
  • Anganwadi
Watch News Today
Subscribe for Premium Features