Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 1 अरब से अधिक लोग मानसिक स्वास्थ्य विकारों से ग्रसित हैं | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 1 अरब से अधिक लोग मानसिक स्वास्थ्य विकारों से ग्रसित हैं

Posted 03 Sep 2025

1 min read

WHO ने ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ टुडे’ और ‘मेंटल हेल्थ एटलस 2024’ शीर्षक से दो नवीनतम रिपोर्ट्स जारी की हैं। इनमें वैश्विक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के व्यापक प्रसार को उजागर किया गया है। इससे एक अरब से अधिक लोगों प्रभावित हो रहे हैं और साथ ही, इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा बोझ पड़ता है।

इस रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर

  • बढ़ता प्रसार: आकंड़ों के अनुसार 2021 में वैश्विक जनसंख्या का 14% हिस्सा मानसिक विकार से पीड़ित था।
  • सबसे आम विकार: सभी मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों के दो-तिहाई से अधिक के लिए एंग्जायटी और अवसाद जैसे विकार जिम्मेदार हैं।
  • लैंगिक असमानताएं: महिलाएं एंग्जायटी, अवसाद और ईटिंग डिसऑर्डर से अधिक ग्रस्त हैं।
  • युवाओं पर प्रभाव: लगभग आधे मानसिक विकार 18 वर्ष की आयु से पहले ही शुरू हो जाते हैं।
  • मानसिक स्वास्थ्य प्रणालियों की अत्यधिक कमी: इसके लिए निम्नलिखित कारक जिम्मेदार हैं:
    • अपर्याप्त निवेश जैसे सरकारें औसतन अपने स्वास्थ्य बजट का केवल 2% हिस्सा ही मानसिक स्वास्थ्य पर खर्च करती हैं, 
    • मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भारी कमी, 
    • उपचार की सीमित उपलब्धता, आदि।

मानसिक विकारों के परिणाम

  • आत्महत्या: 2021 में, 15-29 वर्ष की महिलाओं में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण आत्महत्या था। इसी आयु वर्ग के पुरुषों में मृत्यु का तीसरा प्रमुख कारण आत्महत्या था।
  • अनौपचारिक देखभाल का बोझ: अनौपचारिक देखभाल के तहत मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकारों के उपचार पर बहुत अधिक खर्च करना पड़ता है। इसकी वजह से परिवार के सदस्यों और अन्य अनौपचारिक देखभालकर्ताओं पर अत्यधिक सामाजिक, आर्थिक एवं भावनात्मक बोझ पड़ता है।
  • आर्थिक परिणाम: कई देशों में मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों का आर्थिक बोझ सकल घरेलू उत्पाद के 0.5% - 1.0% के बीच तक है।

मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई पहलें

  • भारत में:
    • राज्यों में टेली मानसिक स्वास्थ्य सहायता और नेटवर्किंग (टेली-मानस)।
    • मनोदर्पण: इसके तहत कोविड-19 के दौरान और उसके बाद भी छात्रों को मनोसामाजिक सहायता प्रदान की जाती है।
    • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम: इसका उद्देश्य सभी के लिए एक निश्चित स्तर की मानसिक स्वास्थ्य देखभाल सेवा की उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित करना है।
  • वैश्विक स्तर पर 
    • पारो डिक्लेरेशन: इसका उद्देश्य जन-केन्द्रित मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करना है।
    • मानसिक, तंत्रिका संबंधी और मादक द्रव्यों के सेवन संबंधी विकारों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बढ़ाने हेतु WHO द्वारा मेंटल हेल्थ गैप एक्शन प्रोग्राम चलाया जा रहा है।
  • Tags :
  • World mental health today
  • Mental Health Atlas 2024
Watch News Today
Subscribe for Premium Features