इसने अपना कैंपस गुरुग्राम में खोला है। यह कैंपस विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के “भारत में विदेशी उच्चतर शिक्षण संस्थानों के कैंपस की स्थापना और संचालन” विनियम, 2023 के तहत स्थापित किया गया है।
- इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी और वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी ने GIFT सिटी में अपने कैंपस खोले थे।
- इन विश्वविद्यालयों को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) से मंजूरी मिली थी।
UGC के “भारत में विदेशी उच्चतर शिक्षण संस्थानों के कैंपस की स्थापना और संचालन” विनियम 2023:
- उद्देश्य: राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत विदेशी उच्चतर शिक्षण संस्थानों (FHEIs) के भारत में प्रवेश को सुगम बनाना।
- पात्रता: वे संस्थान जो विश्व के शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों में समग्र या विषय-वार रैंकिंग में शामिल हों, या किसी विशेष क्षेत्र में असाधारण विशेषज्ञता रखते हों।
- ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति नहीं: हालांकि, कार्यक्रम की कुल आवश्यकता के अधिकतम 10% तक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाये जाने की अनुमति है।
