सुर्ख़ियों में रहे व्यक्तित्व | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    सुर्ख़ियों में रहे व्यक्तित्व

    Posted 03 Jan 2025

    5 min read

    ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (1141-1235)

    • प्रधान मंत्री ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के ‘उर्स’ पर लोगों को बधाई दी।
      • सूफी संत की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनकी दरगाह पर हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है।

    ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के बारे में

    • इनका जन्म 1141 ई. में अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के चिश्ती नामक कस्बे में हुआ था।
    • वे भारतीय उपमहाद्वीप में सूफीवाद के चिश्ती सिलसिले के सबसे सुप्रसिद्ध संत थे। 
    • भारत में चिश्ती सिलसिले की स्थापना इनके द्वारा ही की गई थी।
      • चिश्ती सिलसिले की एक प्रमुख विशेषता आत्मसंयमपूर्ण जीवन यापन करना था, जिसमें सांसारिक सुखों से दूरी बनाए रखना भी शामिल था।
    • प्रसिद्ध अनुयायी: ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी, निज़ामुद्दीन औलिया और नसीरुद्दीन चिराग आदि।

    मुख्य मूल्य

    • सांप्रदायिक सद्भाव, सभी को आध्यात्मिक संतुष्टि प्रदान करना, विनम्रता आदि।
    • Tags :
    • ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features