यह रिपोर्ट उच्चतर शिक्षा के क्षेत्रक में विशेष रूप से राज्यों और राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों (SPUs) पर केंद्रित अपनी तरह का पहला नीतिगत दस्तावेज है।
राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों (SPUs) के प्रमुख पहलू
- SPUs और उनके संबद्ध संस्थानों में कुल छात्र नामांकन का 80% से अधिक नामांकन है।
- स्थापना: इनकी स्थापना संबंधित राज्य के अधिनियमों द्वारा की जाती है। ये राज्य सरकारों द्वारा शासित और वित्त-पोषित होते हैं।
