सुर्ख़ियों में रहे व्यक्तित्व | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    सुर्ख़ियों में रहे व्यक्तित्व

    Posted 04 Jan 2025

    4 min read

    प्रधानमंत्री ने रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    रानी वेलु नचियार (1730-1796) के बारे में 

    • रामनाथपुरम (तमिलनाडु) की राजकुमारी और रामनाद साम्राज्य के शासक की पुत्री थी
    • वे तमिल लोगों के बीच वीरमंगई के नाम से लोकप्रिय है
    • उन्होंने अपने पति के शिवगंगा राज्य को पुनः प्राप्त किया।
    • रानी वेलु नचियार फ्रेंच, अंग्रेजी और उर्दू जैसी भाषाओं में निपुण थीं।

    योगदान

    • वह पहली रानी थीं जिन्होंने सक्रिय रूप से ब्रिटिश शासन का विरोध किया था।
    • रानी ने हैदर अली और गोपाल नायकर के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध किया।
    • उन्होंने पहला मानव बम बनाया और प्रशिक्षित महिला सैनिकों की पहली सेना स्थापित की।

    मूल्य

    • साहस, नेतृत्व, आदि।
    • Tags :
    • रानी वेलु नचियार
    • रामनाथपुरम
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features