COP29 में शुरू की गई प्रमुख पहलें/ घोषणा-पत्र (Key Initiatives/ Declarations Launched At COP29) | Current Affairs | Vision IAS
Monthly Magazine Logo

Table of Content

COP29 में शुरू की गई प्रमुख पहलें/ घोषणा-पत्र (Key Initiatives/ Declarations Launched At COP29)

Posted 26 Dec 2024

Updated 31 Dec 2024

40 min read

पहल 

जारीकर्ता 

उद्देश्य एवं अन्य विवरण

ऑर्गेनिक अपशिष्ट से मीथेन न्यूनीकरण संबंधी घोषणा-पत्र (Reducing

Methane from

Organic

Waste

Declaration)

UNEP द्वारा संचालित  जलवायु एवं स्वच्छ वायु गठबंधन (Climate

and Clean Air Coalition: CCAC)

  • उद्देश्य: ऑर्गेनिक अपशिष्ट से मीथेन उत्सर्जन कम करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रकों के लिए लक्ष्य तय करना और इन लक्ष्यों हेतु नीतियां और रोडमैप जारी करना। 
    • ये 2021 में आयोजित COP26 में शुरू की गई ग्लोबल मीथेन प्लेज (GMP) को लागू करने का समर्थन करती हैं। 
  • हस्ताक्षरकर्ता:  इस घोषणा-पत्र पर 35 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं। ये देश ऑर्गेनिक अपशिष्ट से 47% वैश्विक मीथेन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं। इस घोषणा-पत्र पर भारत ने हस्ताक्षर नहीं किया है।

ग्लोबल एनर्जी स्टोरेज एंड ग्रिड प्लेज 

COP-29 प्रेसीडेंसी 

  • उद्देश्य: 2030 के लिए लक्ष्य तय करना:
    • वैश्विक स्तर पर ऊर्जा क्षेत्रक में 1,500 गीगावाट ऊर्जा भंडारण की स्थापना करना। यह 2022 के स्तर से छह गुना अधिक है।
    • वैश्विक ग्रिड स्थापित करने के लक्ष्य के तहत 25 मिलियन किलोमीटर ग्रिड को जोड़ना या नवीनीकृत करना शामिल है। 

हरित ऊर्जा प्लेज: हरित ऊर्जा क्षेत्र और गलियारे

UNIDO, UNECE और UNESCAP के साथ साझेदारी में COP-29 प्रेसीडेंसी

  • उद्देश्य: जलवायु परिवर्तन से निपटने, आर्थिक विकास और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा स्थानीय समुदायों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए हरित ऊर्जा क्षेत्रों (ग्रीन एनर्जी ज़ोन) को बढ़ावा देना।
    • ग्रीन एनर्जी ज़ोन एक केंद्रित हब की तरह काम करते हैं, जहां: 
      • उच्च गुणवत्ता वाली परिवर्तनीय (Variable) नवीकरणीय ऊर्जा (जैसे- सौर और पवन ऊर्जा) का उपयोग होता है। 
      • नवीकरणीय ऊर्जा के लिए आवश्यक अवसंरचना और ऊर्जा भंडारण सुविधाएं होती हैं। 

हाइड्रोजन घोषणा-पत्र 

COP-29 प्रेसीडेंसी

  • उद्देश्य: विभिन्न क्षेत्रकों को कार्बन मुक्त करने और जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्वच्छ हाइड्रोजन के उत्पादन एवं उपयोग में तेजी लाना। 
  • यह एक गैर-कानूनी बाध्यकारी घोषणा-पत्र है और इसमें भाग लेने वाले देशों को अपने राष्ट्रीय कानून में किसी भी प्रकार का बदलाव करना अनिवार्य नहीं है। 

किसानों के लिए बाकू हार्मोनिया जलवायु पहल (Baku

Harmoniya

Climate

Initiative for

Farmers) 

खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के साथ साझेदारी में COP-29 प्रेसीडेंसी 

  • उद्देश्य: जलवायु कार्रवाई के साथी के रूप में किसानों की आधारभूत भूमिका को स्वीकार करना।
  • इसकी मेजबानी फूड एंड एग्रीकल्चर फॉर सस्टेनेबल ट्रांसफॉर्मेशन (FAST) साझेदारी के तहत FAO द्वारा की जाएगी।
    • FAST एक बहु-हितधारक प्लेटफॉर्म है। इसे 2022 में आयोजित COP-27 में स्थापित किया गया था। यह सर्वाधिक सुभेद्य लोगों के लिए एग्री-फ़ूड सिस्टम्स में जलवायु संबंधी वित्त-पोषण की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कार्य करता है।

जलवायु वित्त कार्रवाई कोष (Climate

Finance

Action Fund: CFAF)

अजरबैजान

  • उद्देश्य: विकासशील देशों में जलवायु परियोजनाओं का समर्थन करना, अगली पीढ़ी के NDCs को पूरा करना, ताकि 1.5 डिग्री सेल्सियस के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। साथ ही, प्राकृतिक आपदाओं के परिणामों का समाधान करना। 
  • इस कोष को तेल, गैस और कोयले जैसे जीवाश्म ईंधन उत्पादक देशों और कंपनियों के योगदान से वित्त-पोषित किया जाएगा।
  • यह तभी शुरू होगा जब 1 अरब डॉलर का धन जुटाने का लक्ष्य पूरा हो जाए और कम-से-कम 10 देश इस परियोजना में शेयरधारक बनने के लिए सहमत हो जाएं।
  • मुख्यालय: बाकू, अज़रबैजान

जलवायु वित्त, निवेश और व्यापार के लिए बाकू पहल (Baku Initiative

for Climate

Finance,

Investment

and Trade: BICFIT) या BICFIT संवाद

संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास (UNCTAD) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के सहयोग से COP29 प्रेसीडेंसी

  • उद्देश्य: UNFCCC और पेरिस समझौते के अनुसार, जलवायु वित्त, निवेश और व्यापार के सुनियोजित उपयोग के माध्यम से देशों के जलवायु संबंधी लक्ष्यों और कार्रवाइयों को आगे बढ़ाना।

 

ग्लोबल मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म (GMP)

संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UN Industrial

Development

Organization: UNIDO) और क्लाइमेट क्लब 

  • उद्देश्य: उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में अत्यधिक उत्सर्जन वाले उद्योगों को तकनीकी और वित्तीय समाधान उपलब्ध कराकर उनके डीकार्बोनाइजेशन में तेजी लाना।
  • कार्य: उद्योगों को तकनीकी और वित्तीय समाधानों से जोड़ना।
  • भूमिका: डीकार्बोनाइजेशन संबंधी अनुरोधों को दर्ज कराने हेतु देशों के लिए सिंगल-पॉइंट गेटवे के रूप में कार्य करना।

हरित डिजिटल कार्रवाई पर घोषणा-पत्र (Declaration

on Green

Digital Action) 

जलवायु प्रौद्योगिकी केंद्र एवं नेटवर्क, टेक्नोलॉजी मैकेनिजम और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार के साथ COP-29 प्रेसीडेंसी

  • उद्देश्य: जलवायु संबंधी कार्रवाई में तेजी लाने, संधारणीय विकास को बढ़ावा देने और डिजिटल असमानता को समाप्त करने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग करना।

कंटीन्यूटी कोएलिशन फॉर क्लाइमेट एंड हेल्थ 

संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, ब्रिटेन, ब्राजील और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ COP29 प्रेसीडेंसी

  • उद्देश्य: पिछले COP सम्मेलनों में की गई स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबद्धताओं के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाना। जलवायु कार्रवाई में स्वास्थ्य को बेहतर ढंग से एकीकृत करना।

बाकू डायलॉग ऑन वाटर फॉर क्लाइमेट एक्शन 

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP), UNECE और विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की साझेदारी में COP29 प्रेसीडेंसी

  • उद्देश्य: COPs सम्मेलनों में जल के साथ-साथ  जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता की हानि, प्रदूषण एवं मरुस्थलीकरण के साथ जल की परस्पर क्रिया को समझना और उस पर काम करना।

अन्य पहलें

  • पर्यटन में संवर्धित जलवायु कार्रवाई पर COP29 घोषणा-पत्र (COP29 Declaration on Enhanced Climate Action in Tourism): इसका उद्देश्य पर्यटन क्षेत्रक को अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने, जलवायु लचीलापन यानी रेजिलिएंस को बढ़ाने और संधारणीय पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना है।
  • वैश्विक ऊर्जा दक्षता गठबंधन (Global Energy Efficiency Alliance): इसे संयुक्त अरब अमीरात ने शुरू किया है। इसका उद्देश्य 2030 तक वैश्विक ऊर्जा दक्षता को दोगुना करना और उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी करना है। 
  • हाइड्रो4नेटजीरो-LAC पहल: इस पहल का उद्देश्य संधारणीय जलविद्युत अवसंरचना का विकास और आधुनिकीकरण करना है, जिससे ऊर्जा प्रणालियों के रेजिलिएंस और स्टेबिलिटी  को बढ़ाया जा सके।
  • ग्लोबल अलायंस फॉर पंप्ड स्टोरेज (GAPS): इसे 30 से अधिक सरकारों और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के समर्थन से शुरू किया गया है।

 

COP29 के दौरान जारी की गई रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स 

विवरण 

 

जलवायु परिवर्तन एवं स्वास्थ्य पर विशेष रिपोर्ट (Special report on climate change and health)

  • जारीकर्ता: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) 
  • रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नज़र:
    • गैर-संचारी रोग (NCD): जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण गैर-संचारी रोगों से होने वाली 85% मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।
    • हीट स्ट्रेस: जलवायु परिवर्तन के कारण लोगों को 2023 में स्वास्थ्य के लिए खतरनाक गर्मी के 50 अधिक दिनों का सामना करना पड़ा था।
    • मातृ एवं जनन स्वास्थ्य पर प्रभाव: जलवायु परिवर्तन की वजह से समय से पहले प्रसव (प्रीटर्म लेबर), अल्पवजनी बच्चे का जन्म, प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु, बंध्यापन जैसे प्रभाव देखे जा रहे हैं।
    • 2023 में, मौसम संबंधी आपदाओं के कारण 20.3 मिलियन लोगों को अपने मूल निवास स्थान से विस्थापित होकर देश में ही किसी अन्य जगह जाना पड़ा था।
 

वैश्विक जलवायु वित्त परिदृश्य (Global Landscape of

Climate Finance) 2024

 

  • जारीकर्ता: क्लाइमेट पॉलिसी इनिशिएटिव (CPI)
    • CPI एक स्वतंत्र, गैर-लाभकारी संगठन है, जो वित्त और नीतिगत क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता रखता है।
  • रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नज़र:
    • 2023 में जलवायु वित्त प्रवाह संभवतः 1.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया। इससे नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और निम्न-कार्बन उत्सर्जन आधारित परिवहन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
    • 2020 के बाद से जीवाश्म ईंधन में निवेश और उपभोक्ताओं के लिए जीवाश्म ईंधन पर सब्सिडी में प्रतिवर्ष वृद्धि जारी रही है।
 

वैश्विक नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O) आकलन (Global Nitrous Oxide Assessment) रिपोर्ट

 

  • जारीकर्ता: क्लाइमेट एंड क्लीन एयर कोएलिशन (CCAC) और खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
    • यह पिछले एक दशक में पूरी तरह से नाइट्रस ऑक्साइड पर केंद्रित पहली अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट है।
  • रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नज़र:
    • अगर N₂O उत्सर्जन वर्तमान दर (0.1°C का मौजूदा योगदान) पर बढ़ता रहा, तो ग्लोबल वार्मिंग को 1.5°C तक सीमित रखने का कोई संभव तरीका नहीं होगा।
    • 1980 के बाद से वैश्विक स्तर पर नाइट्रस ऑक्साइड के मानवजनित उत्सर्जन में 40% की वृद्धि हुई है। इसमें से  लगभग 75% उत्सर्जन कृषि में सिंथेटिक उर्वरकों और खाद के उपयोग से होते हैं।
 

'रेजिंग एम्बिशन एंड एक्सलेरेटिंग डिलीवरी ऑफ़ क्लाइमेट फाइनेंस' रिपोर्ट ('Raising Ambition and Accelerating Delivery of Climate Finance' Report)

  • जारीकर्ता: जलवायु वित्त पर स्वतंत्र उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ समूह (Independent High-Level Expert Group)
  • रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नज़र:
    • 2030 तक जलवायु कार्रवाई के लिए लगभग 6.3-6.7 ट्रिलियन डॉलर प्रति वर्ष वैश्विक निवेश किए जाने की आवश्यकता है।
  • Tags :
  • COP29
  • BICFIT
  • हरित ऊर्जा प्लेज
Download Current Article
Subscribe for Premium Features