कांग्रेस का बेलगाम अधिवेशन, 1924 (1924 BELGAUM CONGRESS SESSION) | Current Affairs | Vision IAS
Monthly Magazine Logo

Table of Content

संक्षिप्त समाचार

Posted 04 Feb 2025

Updated 11 Feb 2025

5 min read

कांग्रेस का बेलगाम अधिवेशन, 1924 (1924 BELGAUM CONGRESS SESSION)

26-27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी (पहले बेलगाम/ बेलगांव) में कांग्रेस के बेलगाम अधिवेशन (1924) का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है।

1924 के बेलगाम कांग्रेस अधिवेशन के बारे में

  • यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39वां अधिवेशन था। यह कांग्रेस का एकमात्र ऐसा अधिवेशन था जिसकी अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की।
  • बेलगाम अधिवेशन का महत्त्व:
    • इस अधिवेशन में गांधीजी ने  ‘स्वराज’ और ‘सर्वोदय’ के विचार पर चर्चा की।
    • इस अधिवेशन में कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे और कार्यप्रणाली में सुधार किया गया, सदस्यता शुल्क में 90% की कटौती की गई तथा सामाजिक परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया गया।
    • बेलगाम में अस्पृश्यता के खिलाफ अलग से सम्मेलन आयोजित किया गया था।
    • हिंदू-मुस्लिम एकता, सार्वजनिक सेवा हेतु पारिश्रमिक और खादी के अनिवार्य उपयोग पर बल देने के लिए मजबूत प्रस्ताव पारित किया गया।
  • Tags :
  • बेलगाम अधिवेशन, 1924
  • स्वराज
  • सर्वोदय
Download Current Article
Subscribe for Premium Features